‘उस कमबख्त को एक बार UP भेज दो उपचार हम करा देंगे…’, अबू आजमी के औरंगजेब प्रेम को लेकर भड़के योगी

Yogi on Abu Azmi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी (SP) और उसके नेता अबू आजमी पर जमकर निशाना साधा। CM योगी ने कहा कि सपा औरंगजेब को अपना आदर्श मानती है और उन्होंने अबू आजमी को पार्टी से निकालने की मांग की। उन्होंने कहा, “उस कमबख्त को पार्टी से निकालो, नहीं तो यूपी भेजो। उत्तर प्रदेश ऐसे लोगों का उपचार अच्छे से करता है।”

औरंगजेब को लेकर छिड़ा है विवाद

अबू आजमी ने हाल ही में मुगल शासक औरंगजेब को “महान” बताया था, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया (Abu Azmi Controversy) हुई। हालांकि, बाद में उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया, लेकिन इससे विवाद थमा नहीं। सीएम योगी ने कहा कि औरंगजेब भारत की आस्था और संस्कृति पर प्रहार करने वाला था और उसका मकसद भारत का इस्लामीकरण करना था।

संबंधित खबर: अबू आजमी का औरंगजेब प्रेम! बयान पर मचा सियासी भूचाल, फिर लिया यू-टर्न

योगी ने सपा पर बोला तीखा हमला

योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने अपने संस्थापक डॉ. राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों को छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, “डॉ. लोहिया ने कहा था कि भारत की संस्कृति के आधार भगवान राम, कृष्ण और शंकर हैं। लेकिन आज सपा ने औरंगजेब (Abu Azmi Controversy) को अपना आदर्श बना लिया है।”

शाहजहां का जिक्र कर क्या बोले CM योगी?

CM योगी ने औरंगजेब के पिता शाहजहां का भी जिक्र किया और कहा कि शाहजहां ने खुद लिखा था, “खुदा करे ऐसी औलाद किसी को न दे।” उन्होंने कहा कि औरंगजेब भारत की आस्था और संस्कृति के लिए खतरा था और कोई भी सभ्य व्यक्ति अपनी संतान का नाम औरंगजेब नहीं रखता।

महाकुंभ 2025 के बारे में क्या बोले योगी ?

अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने कुंभ मेले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन दुनिया भर में भारत की संस्कृति और आस्था का प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा, “महाकुंभ आज हर उस व्यक्ति के मन-मस्तिष्क में छा गया है, जो लंबे समय तक दुनिया को आकर्षित करेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि कुंभ के बारे में केवल वही चर्चा कर सकता है, जिसने इस आयोजन में भाग लिया हो।

यह भी पढ़ें:

संभल मस्जिद है ‘विवादित ढांचा’?.. इलाहाबाद HC ने आदेश में लिखा, 10 मार्च को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली के ब्रह्मपुरी में मस्जिद विस्तार को लेकर तनाव बढ़ा, घरों में लगे मकान बिकाऊ के पोस्टर्स, पुलिस सतर्क