pakistan cricket team change

चैम्पियंस ट्रॉफी में हार के बाद पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, बाबर-रिज़वान की हुई छुट्टी

चैम्पियंस ट्रॉफी में इस बार पाकिस्तान के पास इसकी मेजबानी है। लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ख़राब प्रदर्शन के चलते उनकी टीम ग्रुप मैचों से ही बाहर हो गई। इससे पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा था। अब पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी से रिज़वान की छुट्टी हो गई है। उनकी जगह सलमान आगा को कमान सौंपी गई है।

पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव

चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। टी-20 में रिज़वान की जगह सलमान अली आगा को कप्तानी सौंप दी है। इसके साथ ही काफी समय से बाहर चल रहे शादाब खान की टीम में वापसी हुई है। उन्हें पाकिस्तानी टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस टीम में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया गया है, जिससे पाकिस्तान की टी20 टीम में नए चेहरों की झलक देखने को मिलेगी।

बाबर-रिज़वान की हुई छुट्टी

पाकिस्तान की टीम से कई स्टार खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई है। इसमें प्रमुख नाम बाबर आज़म, मो. रिज़वान और शाहीन अफरीदी का शामिल है। पीसीबी टी20 क्रिकेट में नई रणनीति के तहत बदलाव कर रहा है। हालांकि वनडे टीम में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला है। बाबर आज़म को टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है। शाहीन अफरीदी भी वनडे सीरीज में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जबकि फखर जमां और सैम अयूब को इंजरी के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया है।

पाकिस्तान की टी20 टीम:

सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम।

पाकिस्तान की वनडे टीम:

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकीम, तैयब ताहिर।

ये भी पढ़ें:

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मैथ्‍यू शॉर्ट हुए बाहर
जब विराट कोहली छूने लगे अक्षर पटेल के पैर, ऐसा देख क्रिकेट फैंस रह गए दंग