Makarand Deshpande: SRK के साथ किया था डेब्यू, ‘सर्किट’ के रोल को कहा ना, जानें अब क्या कर रहे हैं एक्टर

Makarand Deshpande: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री बाहर से जितनी ग्लैमरस और चकाचौंध भरी दिखती है, अंदर से उतनी ही अंधेरे से घिरी हुई है। यहां न जाने कितने लोग अपनी किस्मत आजमाने आए और फिर गुमनामी में खो गए। ऐसे ही एक एक्टर हैं मकरंद देशपांडे। मकरंद थिएटर की दुनिया का जाना-माना नाम रहे हैं, जिन्होंने शाहरुख खान के साथ ‘सर्कस’ नाम के टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया और अपने हर किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया।

हालांकि, इंडस्ट्री में मकरंद को वह पहचान नहीं मिल पाई, जिसकी तमन्ना लेकर हर एक्टर फिल्मी दुनिया में कदम रखता है। खैर, 6 मार्च को एक्टर-डायरेक्टर और राइटर मकरंद देशपांडे अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर आइए आपको उनके करियर के बारे में बताते हैं। साथ ही बताएंगे कि अब वह क्या कर रहे हैं।

मकरंद देशपांडे ने थिएटर से की थी अपनी शुरुआत

मकरंद देशपांडे थिएटर के एक बेहतरीन एक्टर हैं और यहीं से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। थिएटर हमेशा उनकी पहली पसंद रहा। उन्होंने अपने अब तक के करियर में 50 शॉर्ट प्ले और 40 लॉन्ग प्ले लिखे। अब भी वह थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर प्ले करते रहते हैं।

फिल्मों में मिले साइड रोल, दमदार एक्टिंग से जीता दिल

वैसे इस बात में कोई शक नहीं कि थिएटर आर्टिस्ट की एक्टिंग देखने लायक होती है और मकरंद देशपांडे भी अलग नहीं हैं। उन्होंने फिल्मों में जितने भी साइड रोल्स किए, उनमें अपनी दमदार एक्टिंग से जान डाल दी। उनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह अपने छोटे-छोटे रोल्स से ही पर्दे पर धूम मचा देते थे और उनसे नजरें हटाना मुश्किल होता था। उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

बता दें कि मकरंद को शाहरुख खान की फिल्म ‘स्वदेश’ में भी देखा गया था, जिसमें उन्होंने ‘फकीर बाबा’ का किरदार निभाया था। यह किरदार वाकई काफी इंप्रेसिव था। इसके अलावा, आपने नसीरुद्दीन शाह का बेहद पॉपुलर गाना ‘बरसात के मौसम में’ तो सुना ही होगा। इस गाने में आपने हारमोनियम बजाते मकरंद को देखा होगा, जो अपने छोटे से रोल में मग्न होते दिखाई देते हैं।

मकरंद ने ‘मुन्नाभाई’ फिल्म में ‘सर्किट’ के रोल के लिए कर दिया था मना

संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ एक कल्ट फिल्म है, जो आज भी काफी पसंद की जाती है। इस फिल्म में ‘सर्किट’ का किरदार भी आइकॉनिक है, जिसे अरशद वारसी ने निभाया था। आज भी लोग अरशद द्वारा निभाए गए उस किरदार के दीवाने हैं। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि यह किरदार पहले मकरंद को ऑफर हुआ था। तब वह एक दूसरी फिल्म बनाना चाहते थे, जिसकी वजह से उन्होंने यह रोल ठुकरा दिया था। बाद में यह अरशद ने किया और बाकी तो इतिहास है।

मकरंद देशपांडे की फेमस फिल्में

मकरंद ने कई फिल्मों में सहायक भूमिका निभाई हैं, जिनमें ‘कयामत से कयामत तक’, ‘सरफरोश’, ‘स्वदेश’, ‘घातक’, ‘डरना जरूरी है’, ‘खट्टा-मीठा’, ‘मलंग’ और ‘भोला’ शामिल हैं।

मकरंद की पर्सनल लाइफ

मकरंद मीडिया की लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने पहले सोनाली कुलकर्णी से सगाई की थी और शादी की खबरों के बीच उनकी सगाई टूट गई थी। इसके बाद 2016 में उन्होंने निवेदिता पोहनकर को अपना हमसफर बनाया।

आज-कल क्या कर रहे हैं मकरंद देशपांडे?

बता दें कि मकरंद अभी भी फिल्मों और थिएटर्स में काम कर रहे हैं। हालांकि, अब वह काफी कम ही नजर आते हैं। पिछली बार उन्हें अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ में देखा गया था। इसके अलावा, वह ओटीटी पर रिलीज हुई सीरीज ‘The Jengaburu Curse’ का भी हिस्सा थे, जो क्लाइमेट चेंज पर बनी थी।

यह भी पढ़ें: