दिल्ली की नई भाजपा सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 250 मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने का ऐलान किया है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा, जिससे दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की संख्या लगभग आधी हो जाएगी। यह कदम पिछली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की स्वास्थ्य नीतियों में बदलाव की ओर इशारा करता है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
दिल्ली के नए स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि किराए के मकानों में चल रहे 250 मोहल्ला क्लीनिक को तुरंत बंद किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कई मोहल्ला क्लीनिक सिर्फ कागजों पर चल रहे हैं और इनके जरिए धांधली की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली मौहल्ला क्लीनिक फ्रॉड का अड्डा है जिसको नए सिरे से पुनर्गठन की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछली सरकार के समय से इसका 20-25 हजार रुपये हर माह किराये का भुगतान हो रहा है। इसके अलावा उन्हें मुफ्त बिजली दी जाती है। हम ऐसे मोहल्ला क्लीनिक को बंद कर देंगे।
मोहल्ला क्लीनिक क्या हैं?
मोहल्ला क्लीनिक छोटे स्तर के स्वास्थ्य केंद्र हैं, जिन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने दिल्ली में शुरू किया था। इन क्लीनिक में डॉक्टर बैठते हैं और मरीजों को मुफ्त दवाएं और बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं। AAP ने इसे अपने स्वास्थ्य मॉडल के रूप में पेश किया था और इसे पूरे देश में लागू करने की वकालत की थी।
CAG रिपोर्ट में क्या मिला?
हाल ही में जारी CAG (भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट में मोहल्ला क्लीनिक की कई कमियों का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार:
1.लक्ष्य 1,000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का था, लेकिन 2023 तक सिर्फ 523 क्लीनिक ही खोले गए।
2. कई क्लीनिक में पीने के पानी, टॉयलेट और अन्य बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं।
3. 74 क्लीनिक में आवश्यक दवाओं का स्टॉक भी नहीं था।
4. 70% मरीजों को सिर्फ 1 मिनट के अंदर ही सलाह या दवा दे दी गई, जो गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने की है योजना
भाजपा सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक बंद करने के साथ ही आयुष्मान योजना को लागू करने का भी फैसला किया है। यह योजना अब तक दिल्ली में लागू नहीं की गई थी। बता दें कि दिल्ली में केंद्र सरकार की मदद से 1139 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने की योजना है। साथ ही 553 मोहल्ला क्लीनिक को भी अपग्रेड करके इसमें शामिल करना है। इसके अलावा, सरकार ने प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना को भी लागू करने का ऐलान किया है। इसके तहत अस्पतालों के 500 मीटर के दायरे में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे।
मामले पर आम आदमी पार्टी का रिएक्शन
आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा सरकार के इस फैसले की आलोचना की है। AAP का कहना है कि मोहल्ला क्लीनिक ने दिल्ली के आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं और इन्हें बंद करना लोगों के साथ अन्याय होगा। AAP ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार उनकी सफल नीतियों को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। वहीं दिल्ली की नई भाजपा सरकार के इस एक्शन पर सोशल मीडिया पर केजरीवाल एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इसमें केजरीवाल कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि गलत बटन दबा दिया तो दिल्ली के सारे मौहल्ला क्लीनिकों को बंद कर दिए जाएंगे।
ये वीडियो देखकर दिल दुखता है! 💔@ArvindKejriwal ने साफ़-साफ़ कहा था – BJP आई तो मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे! 🚨🏥
दिल्लीवालों को पहले ही आगाह किया था, पर तब नहीं सुनी… अब समझ आएगा कि किन जोकरों को चुन लिया! 🤡🔥 https://t.co/9owsv4ppfa pic.twitter.com/IFL8dGAQap
— Mr Sharma (@sharma_views) March 7, 2025
यह भी पढ़ें: