International women’s day 2025: 8 मार्च 2025 को पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेट कर रही है। इस मौके पर महिलाओं की उपलब्धियों, उनकी शक्ति, क्षमता और अच्छे कामों को सराहा जाता है। खैर, इस दौर में महिला किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी कई ऐसी महिलाएं हैं, जो बड़े-बड़े स्टार्स के काम-काज को मैनेज करती हैं। आज महिला दिवस के अवसर पर हम आपको शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक की मैनेजर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्टार्स की कामयाबी के पीछे अहम भूमिका निभाती हैं।
करुणा बडवाल- शाहरुख खान की बिजनेस मैनेजर और ‘रेड चिलीज’ में निर्माता
करुणा बडवाल बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ साल 2006 से काम कर रही हैं। उन दोनों को साथ काम करते हुए करीब 19 साल हो गए हैं। इस दौरान, करुणा ने ‘रा.वन’ के लिए मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाने से लेकर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘ज़ीरो’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों को को-प्रोड्यूस भी किया है। शुरुआती सालों में उन्होंने शाहरुख की आईपीएल फ्रेंचाइजी ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ (केकेआर) की बिजनेस साइड को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में कहना मुश्किल नहीं होगा कि शाहरुख की कामयाबी के पीछे करुणा जैसी टैलेंटेड महिलाओं का भी हाथ है। इसी लिस्ट में उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी शामिल हैं।
ज़ेनोबिया कोहला- अक्षय कुमार की मैनेजर
अक्षय कुमार की मैनेजर का नाम जेनोबिया कोहला है, जो इंडस्ट्री में पिछले 19 सालों से अक्षय के लिए काम कर रही हैं। अक्षय के शेड्यूल को मैनेज करने से लेकर उनके प्रोजेक्ट तक को देखने का काम जेनोबिया का ही है। ये तो सभी जानते हैं कि अक्षय कितने बिजी रहते हैं, लेकिन फिर भी जेनोबिया अक्षय के साथ काम करना अपना सौभाग्य मानती हैं। उनका कहना है कि अक्षय ने उन्हें अपने काम और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस करना सिखाया है और वह बिना किसी परेशानी के खुशी-खुशी उनके लिए काम करती हैं।
मालविका पंजाबी- सोनाक्षी सिन्हा की मैनेजर
सोनाक्षी सिन्हा फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिनके काम को उनकी मैनेजर मालविका पंजाबी मैनेज करती हैं। वह सोनाक्षी के साथ 2016 से जुड़ी हुई हैं। हालांकि, शुरू में दोनों ने आर्टिस्ट और मैनेजर के तौर पर शुरुआत की थी, लेकिन अब दोनों अच्छी दोस्त हैं। खैर, सोनाक्षी ने जो भी फिल्में की हैं और उनकी बदौलत जो पहचान बनाई है, उसमें मालविका की भी अहम भूमिका रही है।
अनिशी शर्मा- शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की मैनेजर
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा हैं, जो 90 के दशक से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। शिल्पा आज भी कहीं न कहीं दिखती ही रहती हैं, जिसका श्रेय उनकी मैनेजर अनिशी शर्मा को जाता है। अनिशी अभी भी ध्यान रखती हैं कि शिल्पा लगातार बिजी रहें। अनिशी एक्ट्रेस शिल्पा को पिछले 16 सालों से मैनेज कर रही हैं। शिल्पा के साथ काम करने को अनिशी एक ‘वरदान’ बताती हैं।
खैर, इनके अलावा भी बॉलीवुड में ऐसे कई फीमेल मैनेजर हैं, जो स्टार्स के कामकाज को मैनेज करती हैं। फिलहाल, इससे यह तो साफ होता है कि हर क्षेत्र में महिला अपनी मजबूत भागीदारी से अपने सशक्तिकरण का परिचय दे रही हैं, जो काफी सराहनीय है।
यह भी पढ़ें: