India’s Got Latent: पूछताछ के लिए रणवीर इलाहाबादिया को खींचकर ले गई असम पुलिस, वायरल हुआ वीडियो

Ranveer Allahbadia: मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया तब से सुर्खियों में बने हुए हैं, जब से उन्होंने समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में पैरेंट्स पर एक विवादित बयान दिया था। अब इस मामले में गुवाहाटी पुलिस ने 7 मार्च 2025 को रणवीर से कड़ी पूछताछ की। यह पूछताछ करीब 4 घंटे तक चली। क्राइम ब्रांच के सामने हुई इस पूछताछ के दौरान उनके साथ उनके वकील भी थे।

रणवीर को पूछताछ के लिए खींचकर ले गई असम पुलिस

हालांकि, इस समय जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है रणवीर इलाहाबादिया का वायरल वीडियो। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गुवाहाटी पुलिस रणवीर को सीढ़ियों पर उनके हाथ पकड़कर जल्दी-जल्दी खींचकर ले जाती दिख रही है। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, वैसे ही यह वायरल हो गया।

4 घंटे तक चली पूछताछ के बारे में संयुक्त आयुक्त ने क्या कहा?

बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया 6 मार्च को पूछताछ के लिए असम के गुवाहाटी पहुंचे थे। यहां वह क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए, जहां 4 घंटे से ज्यादा देर तक पूछताछ चली। पूछताछ करने वाली पुलिस कमिटी की अगुवाई करने वाले संयुक्त आयुक्त अंकुर जैन ने कहा, ”वह (रणवीर) दोपहर करीब 12.30 बजे क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचे। पूछताछ चार घंटे से ज्यादा देर तक चली। उन्होंने पुलिस के साथ सहयोग किया और हमारे सभी सवालों के जवाब दिए।”

विवादित बयान मामले में चार और लोगों को होना है पेश

जैन ने बताया कि इस मामले में अभी जांच जारी है और चार अन्य लोगों को भी पेश होना है। उनके भी बयान दर्ज कराए जाएंगे। उन्होंने कहा, “शो के तीन कंटेस्टेंट अभी पेश नहीं हुए हैं। उन्हें मेल भेज दिया गया है। वे देश से बाहर हैं। हम फिर से नोटिस भेजेंगे और कार्रवाई करेंगे।” बता दें कि पांच यूट्यूबर्स के साथ-साथ शूटिंग वाली लोकेशन के मालिक का नाम भी एफआईआर में दर्ज किया गया है।

इलाहाबादिया ने महिला आयोग से लिखित में मांगी माफी

बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया ने विवादित टिप्पणी मामले पर महिला आयोग से लिखित में माफी मांगी है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने बताया कि रणवीर ने आश्वासन दिया है कि यह उनकी पहली और आखिरी गलती है। आगे से वह सावधान रहेंगे और सोच-समझकर ही बोलेंगे। रणवीर ने अपने माफीनामे में यह भी कहा कि आगे से वह महिलाओं के बारे में सम्मान से ही बात करेंगे।

यह भी पढ़ें: