IND vs NZ Final

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

IND vs NZ Final: चैम्पियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले चैम्पियंस ट्रॉफी (IND vs NZ Final) में टीम इंडिया ने इस ग्राउंड पर अब तक चार मैच खेले हैं। अब अपने आखिरी मैच में न्यूज़ीलैंड को हराकर भारतीय टीम तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जबकि दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए स्पिन पिच पर भारत को हराना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जाएगा।

दुबई की पिच का भारत मिलेगा फायदा

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को दुबई की पिच का काफी फायदा मिलेगा। इससे पहले भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के सभी अपने मैच इसी मैदान पर खेले हैं। टीम इंडिया ने दुबई में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को ग्रुप मैच में हराया और जबकि सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल का टिकट पक्का किया। टीम को यहां की धीमी पिच पर खेलने का अच्छा अनुभव हो चुका है, जिससे उनकी तैयारी और भी मजबूत हो गई है।

न्यूजीलैंड के सामने कई परेशानी…

इस फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम भारत को टक्कर देगी। सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता हैं कि कीवी टीम के सामने कई परेशानी नज़र आ रही हैं। सबसे पहले स्पिन पिच पर भारतीय स्पिनर्स का सामना करना उनके बल्लेबाज़ों के लिए काफी मुश्किल होगा। जबकि इसके अलावा उनके स्टार पेसर मेट हेनरी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले ग्रुप मैच में भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

न्यूज़ीलैंड के पक्ष में इतिहास के आंकड़े

इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड की टीम आमने-सामने होगी। इससे पहले ये दोनों 25 साल पहले यानी साल 2000 में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने हुई थी। जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। इसके अलावा आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में कीवी टीम का पलड़ा भारत से ज्यादा भारी हैं। हालांकि अब टीम इंडिया काफी बदल चुकी हैं। आज के समय भारतीय टीम की गिनती सबसे मजबूत टीम में हो रही हैं।

चैम्पियंस ट्रॉफी में अजेय हैं टीम इंडिया

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची है। इस टूर्नामेंट में भारत ने कुल चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। इस दौरान भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को भी ग्रुप मुकाबले में हराया है। भारतीय टीम जीत के इस क्रम को फाइनल में भी कायम रखना चाहेगी। जबकि कीवी टीम ने चार मैच खेले हैं और तीन मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है।

ये भी पढ़ें:

सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, मैथ्‍यू शॉर्ट हुए बाहर
जब विराट कोहली छूने लगे अक्षर पटेल के पैर, ऐसा देख क्रिकेट फैंस रह गए दंग