शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ पर पान मसाला विज्ञापन को लेकर नोटिस, 19 मार्च को होगी सुनवाई

बॉलीवुड के बड़े नाम शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ इन दिनों कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। जयपुर उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने इन तीनों अभिनेताओं को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस पान मसाला के एक विज्ञापन को लेकर जारी किया गया है, जिसमें इन तीनों ने ब्रांड का प्रचार किया था। इस विज्ञापन को लेकर पहले से ही काफी विवाद हो रहा था और अब यह मामला कानूनी पचड़े में तब्दील हो गया है।

क्या है पूरा मामला?

जयपुर के रहने वाले योगेंद्र सिंह ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ पर विमल पान मसाला के विज्ञापन में झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया है। इस विज्ञापन में दावा किया गया है कि पान मसाला के हर दाने में केसर मिला हुआ है। योगेंद्र सिंह ने कहा कि यह दावा पूरी तरह से झूठा है और इस तरह के भ्रामक विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

फोरम ने जारी किया नोटिस

योगेंद्र सिंह की शिकायत पर जयपुर उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। नोटिस में कहा गया है कि तीनों अभिनेता 30 दिनों के अंदर अपना पक्ष रखें। इस मामले की सुनवाई 19 मार्च को सुबह 10 बजे होगी।

क्या है विज्ञापन में दावा?

विमल पान मसाला का यह विज्ञापन ‘बोलो जुबां केसरी’ टैगलाइन के साथ आता है। इसमें शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को ‘दाने-दाने में केसर का दम’ कहते हुए दिखाया गया है। योगेंद्र सिंह ने कहा कि केसर की कीमत लाखों रुपए प्रति किलो है, जबकि इस पान मसाला की कीमत सिर्फ 5 रुपए है। ऐसे में इसमें केसर मिलाना तो दूर, उसकी खुशबू मिलाना भी संभव नहीं है।

याचिकाकर्ता का आरोप

योगेंद्र सिंह ने कहा कि शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की देशभर में करोड़ों फैन फॉलोइंग है। बहुत से युवा इन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं। ऐसे में इन अभिनेताओं का ऐसे भ्रामक विज्ञापन करना गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि पान मसाला जैसे उत्पाद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं और कैंसर जैसी बीमारियों को बढ़ावा देते हैं। इसलिए, इस तरह के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

केसर की कीमत और उसकी उपलब्धता को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि केसर दुनिया के सबसे महंगे मसालों में से एक है। इसकी कीमत करीब 2-3 लाख रुपए प्रति किलो होती है। ऐसे में 5 रुपए के पान मसाला में केसर मिलाना व्यावहारिक रूप से असंभव है। इसलिए, विज्ञापन में किया गया दावा पूरी तरह से भ्रामक लगता है।

ये भी पढ़ें:India’s Got Latent: पूछताछ के लिए रणवीर इलाहाबादिया को खींचकर ले गई असम पुलिस, वायरल हुआ वीडियो