योगी की पुलिस का एक और एनकाउंटर…सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या का मास्टरमाइंड मथुरा में ढेर!

मथुरा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छैमार गिरोह के सरगना असद उर्फ फाती को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। बता दें कि असद पर भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या सहित कई गंभीर आरोप थे। हालांकि, उसके दो साथी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। यह घटना मथुरा के कृष्ण कुंज कॉलोनी में रविवार तड़के हुई, जब पुलिस को मुखबिर से असद और उसके साथियों के बारे में जानकारी मिली।

कैसे हुई मुठभेड़?

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि असद और उसके दो साथी मथुरा में किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। शनिवार रात को वे मथुरा के कृष्ण कुंज कॉलोनी में देखे गए। एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने उनकी घेराबंदी शुरू की। रविवार तड़के एक मकान के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में असद को गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे।

कौन था असद?

असद उर्फ फाती हापुड़ जिले के गढ़ मुकतेश्वर का रहने वाला था और छैमार गिरोह का सरगना था। उस पर लूट, डकैती और हत्या जैसे 30 से अधिक मामले दर्ज थे। 2020 में पठानकोट में सुरेश रैना के बुआ-फूफा अशोक कुमार, बुआ आशा देवी और उनके बेटे कौशल कुमार की हत्या के मामले में भी वह शामिल था। इसके अलावा, उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।

कई राज्यों में दर्ज थे मुकदमे

असद के खिलाफ उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में 18 मुकदमे दर्ज थे। 19 अगस्त 2020 को सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या के बाद से वह वांछित था। 2023 में मुजफ्फरपुर पुलिस ने उसके साथी राशिद को मुठभेड़ में ढेर किया था। असद के गिरोह के 12 सदस्यों को पहले ही उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है।

फरार साथियों की तलाश अभी भी जारी

असद के दो साथी अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें मथुरा शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में छानबीन कर रही हैं। पुलिस का मानना है कि ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से उनकी योजना विफल हो गई।

यह भी पढ़ें:

उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता पर FIR – पत्नी ने खोला राज, कहा ‘मेरे साथ हुआ अमानवीय व्यवहार’

IND vs NZ मैच पर लगा 5 हजार करोड़ रुपए का सट्टा? कई गिरफ्तार, अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी आया सामने