भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक बार फिर बयान दे दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान रोजा न रखने पर शमी की आलोचना करने वाले मौलाना ने अब उन्हें नसीहत दी है कि वे छूटे हुए रोजे रमजान के बाद रख लें।
शमी को छुटे हुए रोज़ा रखने की दे डाली नसीहत
मौलाना ने शमी को नसीहत देते हुए कहा कि जब वे घर वापस आएं, तो अपने परिवार को समझाएं कि शरीयत का मजाक न बनाएं। उन्होंने कहा कि शरीयत के उसूलों पर हर हाल में अमल करना होगा और खुदा व रसूल से डरना चाहिए। मौलाना ने यह भी कहा कि शमी को छूटे हुए रोजे रमजान के बाद रख लेने चाहिए।
मौलाना ने टीम इंडिया को दी मुबारकबाद
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने देश का झंडा पूरी दुनिया में बुलंद कर दिया। इसके लिए टीम के कप्तान, तमाम खिलाड़ियों और मोहम्मद शमी को दिल की गहराइयों से मुबारकबाद दी। हालांकि, मौलाना ने शमी को यह भी नसीहत दी कि वे छूटे हुए रोजे रमजान के बाद रख लें।
मौलाना ने पहले क्या कहा था?
इससे पहले, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मोहम्मद शमी की रोजा न रखने पर आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि इस्लाम में रोजा फर्ज है और जानबूझकर रोजा न रखना गुनाह है। मौलाना ने कहा था कि शमी ने रोजा न रखकर बड़ा गुनाह किया है और शरीयत की नजर में वह मुजरिम हैं। उन्हें खुदा को जवाब देना होगा।
कैसे शुरू हुआ शमी के रोज़ा पर बबाल?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान शमी का ग्राउंड पर एनर्जी ड्रिंक पीते हुए फोटो वायरल हुआ था। रमजान के महीने में रोजा न रखने को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई थी। मौलाना ने उस समय भी शमी को हिदायत दी थी और कहा था कि उन्हें शरीयत के नियमों का पालन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर पूरे देश में मचा है बबाल! जानिए क्या कहता है इस्लाम और उसके विद्वान?
‘अनफिट समझा क्या? सुपरफिट है मैं’, रोहित शर्मा की शानदार पारी पर BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज