एकता से ही देश अखंड रहेगा: CM योगी
योगी आदित्यनाथ ने होली के संदेश को सरल और स्पष्ट शब्दों में समझाते हुए कहा, “होली का संदेश है कि एकता से ही यह देश अखंड रहेगा।” उन्होंने कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता और एकता में है। त्योहारों के माध्यम से यह एकता और मजबूत होती है।
होली का है एक संदेश- ‘एकता से ही अखंड रहेगा देश’
रंग, उमंग, उत्साह वाली होली
समता, समरसता, सौहार्द वाली होली
असत्य पर सत्य की विजय की होलीप्रदेश वासियों को ‘रंगोत्सव’ की पुनश्च शुभकामनाएं! pic.twitter.com/Yqzb5hdBWM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 14, 2025
सनातन धर्म का उद्घोष है- जहां धर्म होगा, वहां विजय होगी
CM योगी ने होली के मौके पर सनातन धर्म की महानता का जिक्र करते हुए कहा, “सनातन धर्म का एक ही उद्घोष है- जहां धर्म होगा, वहां विजय होगी।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित भारत का संकल्प दिया है और यह संकल्प तभी पूरा हो सकता है जब देश एकजुट होगा।
योगी बोले – दुनिया ने देखी सनातन धर्म की ताकत
CM योगी ने हाल ही में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि इस आयोजन ने दुनिया को सनातन धर्म की ताकत दिखा दी। उन्होंने कहा, “66 करोड़ से अधिक लोगों ने बिना किसी भेदभाव के पवित्र डुबकी लगाई। यह नजारा देखकर दुनिया हैरान रह गई।
सनातन धर्म का एक ही उद्घोष है- यतो धर्मस्ततो जय: pic.twitter.com/Tk6Ad7BvG9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 14, 2025
गोरखनाथ मंदिर में किया होलिका दहन और पूजा
होली के अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में होलिका दहन स्थल पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने जनता के साथ रंग और पुष्प वर्षा कर होली का उत्सव मनाया। वहीं CM योगी ने सोशल मीडिया पर भी होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “रंग और उमंग के महापर्व ‘होली’ के पावन अवसर पर आज गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। होली का है एक संदेश- ‘एकता से ही अखंड रहेगा देश’।
यह भी पढ़ें:
UP ATS ने आगरा से ISI के दो जासूसों को धर दबोचा, पाकिस्तान भेज रहे थे गुप्त जानकारी
यूपी में होली पर मस्जिद ढंकने का फैसला, महबूबा मुफ्ती ने कहा- “भविष्य में कड़ा रिएक्शन होगा”