‘मस्जिद के पीछे से निकला बहुत बड़ा जुलूस’, संभल होली उत्सव पर CO अनुज चौधरी का बयान

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली का त्योहार और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान प्रशासन की सख्त निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। संभल के सर्कल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी ने बताया कि होली का जुलूस मस्जिद के पीछे से निकला, जिसमें लगभग 3000 लोग शामिल थे।

होली सबने प्यार से मनाई, कहीं से कोई शिकायत नहीं

CO अनुज चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “होली सबने बहुत प्यार से मनाई है और कहीं से कोई शिकायत नहीं आई।” उन्होंने बताया कि जुमे की नमाज के लिए भी लोग आराम से गए और पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

मस्जिद के पीछे से निकला होली का जुलूस

अनुज चौधरी ने बताया कि होली का जुलूस जामा मस्जिद के पास से निकला, जिसमें करीब 3 हजार लोग शामिल थे। उन्होंने कहा, “मस्जिद के पीछे से बहुत बड़ा जुलूस निकला है, लेकिन सब कुछ आराम से हो गया और कहीं से भी कोई अनहोनी की खबर नहीं है।”

पिछले साल नवंबर में हुई हिंसा के बाद से जारी तनाव

संभल में पिछले साल नवंबर में हिंसा की घटना हुई थी, जब मस्जिद का सर्वे करने के लिए टीम पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि सर्वे टीम बिना किसी नोटिस और परमिशन के आई थी। इस दौरान हुई झड़पों में करीब 5 से 6 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों घायल हुए थे। तभी से संभल का माहौल तनावपूर्ण था और होली को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर था।

प्रशासन की रही सख्त निगरानी

होली के मौके पर संभल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी। रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी (PAC) को तैनात किया गया था। वरिष्ठ अधिकारी लगातार शहर में गश्त कर रहे थे और हर संभव प्रयास किया गया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।कुल मिलाकर संभल में होली का त्योहार और जुमे की नमाज दोनों ही बड़े शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। प्रशासन की सख्त निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के चलते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। अब देखना होगा कि आगे संभल में स्थिति कैसी रहती है।

यह भी पढ़ें:

UP ATS ने आगरा से ISI के दो जासूसों को धर दबोचा, पाकिस्तान भेज रहे थे गुप्त जानकारी

यूपी में होली पर मस्जिद ढंकने का फैसला, महबूबा मुफ्ती ने कहा- “भविष्य में कड़ा रिएक्शन होगा”