कौन हैं आमिर खान की नई GF Gauri Spratt? 6 साल के बेटे की हैं मां, जानें उनके काम के बारे में

Aamir Khan’s New Girlfriend Gauri Spratt: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान ने अपने 60वें प्री-बर्थडे बैश के मौके पर अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से रूबरू कराया। आमिर ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि वह और गौरी पिछले 18 महीनों से साथ हैं।

जानें कौन हैं गौरी स्प्रैट?

मीडिया को गौरी स्प्रैट से इंट्रोड्यूस कराने से पहले आमिर ने अपनी आइकॉनिक फिल्म ‘लगान’ के किरदार ‘भुवन’ को याद करते हुए इशारों में कहा, ‘भुवन को अपनी गौरी मिल गई।’ बता दें कि फिल्म ‘लगान’ में आमिर और ग्रेसी सिंह अहम भूमिका में थे। फिल्म में ग्रेसी ने ‘गौरी’, तो आमिर ने ‘भुवन’ का किरदार निभाया था। खैर, गौरी की बात करें, तो वह वो बेंगलुरु से हैं। उनका एक 6 साल का बेटा है। जबकि उनकी मां रिता स्प्रैट बेंगलुरु में एक सैलून चलाती हैं।

क्या तीसरी शादी करेंगे आमिर खान?

बता दें कि आमिर खान पहले ही दो बार शादी कर चुके हैं। पहले उन्होंने रीना दत्ता से शादी की थी। जिनसे उन्हें दो बच्चे आइरा खान और जुनैद खान हैं। हालांकि, 2002 में रीना से तलाक के बाद उन्होंने फिल्ममेकर किरण राव संग 2005 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा आजाद राव खान हैं, जिसकी वे को-पैरेंटिंग कर रहे हैं। 2021 में आमिर ने किरण को भी तलाक दे दिया था। अब, वह गौरी स्प्रैट संग रिश्ते में हैं। हालांकि, जब उनसे तीसरी शादी के बारे में पूछा गया तो आमिर ने कहा, “देखिए, हम पूरी तरह से कमिटेड हैं और मैं दो बार शादी कर चुका हूं। पर अब 60 साल की उम्र में शादी शायद मुझे शोभा नहीं देगी, लेकिन देखते हैं।”

एक-दूसरे को 25 सालों से जानते हैं आमिर और गौरी

आमिर खान ने अपने और गौरी के रिलेशनशिप के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए आमिर ने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं, लेकिन डेढ़ साल पहले ही उनकी मुलाकात हुई थी। आमिर ने बताया कि गौरी मुंबई में थीं और अचानक उनकी मुलाकात हुई। इसके बाद से दोनों कॉन्टैक्ट में हैं। आमिर ने बताया कि अब गौरी उनके प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं। आमिर के परिवार ने भी गौरी का खुले दिल से स्वागत किया है।

ये भी पढ़ें: