IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। लेकिन इससे पहले मुंबई इंडियंस सहित अन्य कई टीमों की चोटिल खिलाड़ियों ने परेशानी बढ़ा दी है। अब ताज़ा अपडेट मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर सामने आ रहा है। आईपीएल (IPL 2025) का खिताब 5 बार जीतने वाली मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। जसप्रीत बुमराह के शुरुआती दौर के मैचों में खेलने की संभावना बिल्कुल नज़र नहीं आ रही है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हुए थे चोटिल
जसप्रीत बुमराह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ माने जाते हैं। लेकिन उनका करियर चोट के कारण काफी प्रभावित हुआ था। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे। उसके बाद से वो क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए हैं। बुमराह अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहा है जिसके कारण वह जनवरी से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं ले हिस्सा
टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। लेकिन बुमराह इस चैम्पियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे। उनको टीम में चुना गया था, लेकिन चोट से ठीक नहीं होने के कारण उनका नाम वापस लिया गया था। जबकि उससे पहले बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट लेकर तहलका मचाया था। मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह का आईपीएल के शुरुआती दौर में नहीं खेल पाना बड़ा झटका है।
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम
जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर.
यह भी पढ़ें:
भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी
LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़