IPL 2025: आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत में अब सिर्फ गिनती के दिन बाकी रह गए हैं। इसके बाद क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। इस समय आईपीएल की सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं। आईपीएल 2025 से पहले केकेआर (IPL 2025) की टीम को बड़ा झटका लगा हैं। कोलकाता नाईट राइडर्स के स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उमरान का बाहर होना केकेआर के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा हैं।
केकेआर ने 75 लाख में खरीदा था उमरान को
भारत के सबसे तेज़ गेंदबाज़ों में उमरान मलिक का नाम शुमार हैं। लेकिन चोट के कारण उमरान मलिक पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनको केकेआर की टीम ने इस बार हुए मेगा ऑक्शन में 75 लाख में ख़रीदा था। अब केकेआर की फ्रेंचाइजी ने उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। उनकी जगह अब माध्यम गति के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया को टीम में शामिल किया गया है।
मेगा ऑक्शन में चेतन साकरिया को नहीं मिला था खरीददार
उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर कोलकाता नाईट राइडर्स ने चेतन साकरिया को टीम में शामिल किया हैं। वो इससे पहले भी केकेआर की टीम का हिस्सा थे, लेकिन पिछले सीजन में उनको मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। हालांकि इस बार मेगा ऑक्शन में चेतन साकरिया को कोई खरीददार नहीं मिला था। अब चेतन साकरिया को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर खेलने का मौका मिला है। उन्हें 75 लाख रुपये की कीमत पर साइन किया गया है।
आईपीएल 2025 के लिए केकेआर का स्क्वॉड
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, चेतन साकरिया
यह भी पढ़ें:
भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी
LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़