IPL 2025

IPL 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में कितनी मजबूत साबित होगी गुजरात टाइटंस, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

IPL 2025: आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत में अब तीन दिन बाकी रहे गए हैं। सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में गुजरात टाइटंस की टीम का नाम भी शामिल हैं। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात की टीम खिताब जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगी। बता दें गुजरात टाइटंस (GT) अपना पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) से 25 मार्च को खेलेगी। चलिए एक नज़र डालते गुजरात की टीम पर…

IPL 2025

कितनी मजबूत साबित होगी गुजरात टाइटंस..?

आईपीएल 2024 का सीजन गुजरात की टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था। गुजरात टाइटंस की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी। लेकिन इस बार गुजरात ने अपनी टीम की कमियों को ध्यान में रखते हुए कुछ बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। गुजरात टाइटंस की टीम इस बार शुभमन गिल की कप्तानी में टीम खेलेगी।

साई सुदर्शन से रहेगी बड़ी उम्मीद

गुजरात की टीम ने इस बार जोस बटलर को अपने साथ जोड़ा हैं। इससे टीम की बल्लेबाज़ी काफी मजबूत होगी। इसके अलावा शुभमन गिल एक बार फिर ओपनिंग की भूमिका में नज़र आएंगे। लेकिन मध्यक्रम में गुजरात की टीम के पास कोई बड़ा नाम नहीं हैं। आईपीएल में लगातार रन बनाने वाले साई सुदर्शन से गुजरात के शीर्षक्रम बल्लेबाज़ी को मजबूती देंगे। हालांकि, गुजरात टाइटंस में ग्लेन फिलिप्स और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे बड़े नाम मौजूद हैं, लेकिन इनका आईपीएल में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

गेंदबाज़ी होगी गुजरात की ताकत

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाज़ी में कुछ ज्यादा नाम शामिल नहीं हैं। लेकिन गुजरात के पास मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण मौजूद हैं। इसमें तेज़ गेंदबाज़ी की बात करें तो रबाडा, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे शानदार गेंदबाज़ी शामिल हैं। जबकि स्पिन गेंदबाज़ी में राशिद खान का साथ वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया देते दिखाई देंगे। साई किशोर भी स्पिन ऑलराउंडर के रूप में इस टीम को बेहतर संतुलन देते हैं।

IPL 2025 के लिए GT की पूरी टीम

बल्लेबाज: शुभमन गिल (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, कुमार कुशार्ग, अनुज रावत, जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोइट्जे, अरशद खान, करीम जन्नत और शाहरुख ख़ान, कुलवंत खजरोलिया, राशिद खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, जयंत यादव, मानव सूथर, गुरनूर बरार, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें:

भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़