Mobile Blast In Shahdol

Mobile Blast In Shahdol: चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर गेम खेल रही थी बच्ची, ब्लास्ट होने से उंगलियां कटीं, हाथ के उड़े चीथड़े, पढ़ें पूरी खबर…

Mobile Blast In Shahdol: शहडोल। हम अक्सर बच्चों की देखरेख में कभी-कभी कोताही बरतते हैं। हर चीज बच्चों के खेलने की नहीं होती। उन्हें सोच-समझकर ही चीजें देनी चाहिए। ऐसी ही एक घटना शहडोल जिले के कुंभिया गांव में देखने को मिली, जहां एक बच्ची के हाथ में मोबाइल ब्लास्ट हो गया।

हादसे में मासूम की आंखों में चोट आई है, चार उंगलिया कट गईं और गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसे के बाद घर में भगदड़ मच गई और परिजन मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय डॉक्टरों ने उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया।

लोहे की गोल चीज से खेल रही थी बच्ची

गुरुवार की दोपहर बच्ची घर के आंगन में बैठकर मोबाइल चला रही थी। वह एक बॉक्स उठाकर लाई जिसके अंदर एक लोहे की गोल चीज थी। उसने उसे बॉक्स से बाहर निकाला और उसके साथ छेड़खानी करने लगी, तभी वह अचानक से ब्लास्ट (Mobile Blast In Shahdol) हो गया।

हालांकि, बच्ची यह स्पष्ट करने में सक्षम नहीं है कि वह गोल चीज क्या थी, जिसमें पीछे की तरफ एक छोटा सा गड्डा भी था। हालांकि, दूसरी वजह यह भी सामने आई है कि बच्ची मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर गेम खेल रही थी। बैटरी के ओवरहीट होने से मोबाइल ब्लास्ट (Mobile Blast In Shahdol) हुआ और बच्ची के हाथ के चीथड़े उड़ गए।

क्या है डॉक्टर्स का कहना

मामले पर संजयगांधी हॉस्पिटल के अधीक्षक राहुल मिश्रा ने बताया कि ब्यौहारी क्षेत्र से एक बच्ची को गंभीर हालत में एमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती करवाया गया है। उसके हाथ और आंख में चोटें आईं हैं और हालत स्थिर है। फिलहाल, डॉक्टरों की देखरेख में बच्ची का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Shyam Rangeela to contest against Modi : पीएम मोदी की वाराणसी सीट से ही क्यों चुनाव लड़ेंगे कॉमेडियन श्याम रंगीला, बताई वजह !

यह भी पढ़ें: BOYFRIEND GIRLFRIEND FIGHT : खून से सनी रीवा में अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे पर किया घातक वार, खून से लथपथ पहुंचे अस्पताल