स्कूलों में छात्रों के गलती करने पर सजा देना एक आम बात है। लेकिन झारखंड के धनबाद में सजा देने के नाम पर एक प्रिंसिपल ने शर्मशार करने वाला कृत्य किया है। दरअसल एक स्कूल के प्रिंसिपल ने कथित तौर पर छात्राओं को शर्ट उतारने का आदेश दिया है। जिसके बाद अभिभावकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
स्कूली प्रिंसिपल ने किया शर्मनाक कृत्य
बता दें कि झारखंड के धनबाद जिले में एक नामी स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चियों के गुहार लगाने के बावजूद उन्हें शर्ट उतराने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक छात्राओं के स्कूल का आखिरी दिन था, जिस कारण छात्राएं एक दूसरे की शर्ट पर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं लिख रही थी। बताया जा रहा है कि यह देखकर प्रिंसिपल का गुस्सा बढ़ गया था। जिसके बाद उन्होंने छात्राओं को जमकर डांट लगाई है और वहीं डांट के बाद भी जब प्रिंसिपल का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उन्होंने छात्राओं को शर्ट उतारकर ब्लेजर में घर जाने का फरमान सुनाया था।
प्रिंसिपल ने दी शर्ट उतारकर घर जाने की सजा
बता दें कि करीब 50 से ज्यादा छात्राओं ने इस दौरान प्रिंसिपल से माफी मांगी थी। लेकिन बच्चियों की गुहार पर भी प्रिंसिपल नहीं माना और सजा के तौर पर शर्ट उतरारने का आदेश दिया था। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि 50 से ज्यादा छात्राओं को बिना शर्ट के ब्लेजर में घर जाने पर मजबूर किया गया है।
प्रशासन ने कहा प्रिंसिपल के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
अभिभावकों के शिकायत करने के बाद प्रशासन इस मामले को लेकर सख्त हो गया है। इस मामले की सूचना मिलने के बाद उपायुक्त माधवी मिश्रा ने स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है, उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
रोते हुए घर पहुंचीं छात्राएं
प्रिंसिपल के इस शर्मनाक कृत्य से बच्चियों को बड़ा धक्का लगा है। अभिभावकों ने बताया कि उनकी बच्चियां रोती बिलखती हुई घर पहुंची थी। अभिभावकों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी बच्चियां मैट्रिक की परीक्षा देने वाली हैं। ऐसे में प्रिंसिपल के इस कृत्य के बाद बच्चियां मानसिक दबाव में हैं, अभिभावकों का कहना है कि बच्चियों के डिप्रेशन में जाने का डर है। इस कारण अभिभावक लगातार बच्चियों से बात कर रहे हैं और उन्हें ये सब भूलकर आगे की परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें:कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे में बचे मजदूर ने सुनाई आपबीती, देर रात तक रेस्क्यू जारी