केजरीवाल पर भड़के मोदी, ‘आप’ को बताया ‘आप-दा’

पीएम मोदी का केजरीवाल पर जोरदार हमला, कहा “मैं भी कोई शीशमहल बनवा सकता था”

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को 4500 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है। इसमें 1675 गरीबों को फ्लैट, दिल्ली विश्वविद्यालय के दो नए कैंपस, सावरकर कॉलेज और कई बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि वह अपने लिए भी एक बड़ा महल बना सकते थे, लेकिन उनका सपना गरीबों को पक्का घर देना है। भाजपा के अनुसार, अरविंद केजरीवाल जिस बंगले में रहते हैं, उसे ‘शीशमहल’ कहा जाता है।

10 सालों में 4 करोड़ गरीबों को दिया घर 

PM Modi Delhi

पीएम मोदी ने अशोक विहार के रामलीला मैदान में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया, उसके बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान, उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बिना उनका नाम लिए गंभीर आरोप लगाए। पीएम मोदी ने कहा, “देश जानता है कि मैंने कभी अपने लिए घर नहीं बनवाया। लेकिन पिछले 10 सालों में 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को उनके सपने का घर दिलवाया। मैं भी अपने लिए एक शानदार महल बना सकता था, लेकिन मेरा सपना तो यही था कि मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले।”

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि दिल्ली में जो लोग झुग्गी में रहते हैं, उन्हें पक्का घर मिलेगा। मोदी ने कहा, “मैं आप सभी से कहता हूं कि जब भी आप लोगों से मिलें, यह वादा जरूर करें कि जो लोग अभी झुग्गी में रहते हैं, उन्हें जल्द या फिर कुछ समय बाद पक्का घर मिलेगा। मेरे लिए आप ही मोदी हैं, और मैं वादा करता हूं कि उन्हें पक्का घर मिलेगा।”

पीएम मोदी ने ‘आप’ को बताया ‘आप-दा’

PM Modi Delhi

पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी को ‘आपदा’ बताते हुए कहा कि कुछ बेईमान लोगों ने अन्ना हजारे जी का नाम इस्तेमाल कर दिल्ली को एक बड़ी मुसीबत में डाल दिया। पीएम ने आप सरकार पर घोटालों का आरोप भी लगाया और कहा कि अब दिल्ली के हर हिस्से से आवाज उठ रही है। उन्होंने कहा, “दिल्लीवालों ने अब आपदा के खिलाफ आवाज उठाई है। दिल्ली का हर वोटर अब ठान चुका है कि दिल्ली को आप-दा से मुक्त करना है। दिल्ली का हर नागरिक, हर बच्चा और हर गली से यह आवाज आ रही है कि हम आपदा को नहीं सहेंगे, अब बदलाव होगा।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “जो लोग दिल्ली के लोगों से झूठे वादे करके अपने लिए आलीशान महल बना लेते हैं, जब उनके झूठ का पर्दाफाश होगा और भाजपा सरकार आएगी, तो सारी समस्याओं का हल होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि जहां आप-दा का असर नहीं है, वहां अच्छे काम हो रहे हैं।

 

यह भी पढ़े: