देश में आए दिन साइबर फ्रॉड के अलग-अलग मामले देखने को मिलते हैं। ऐसे में हम आपको आधार कार्ड (Aadhar Card Fraud) से जुड़ा ऐसा फ्रॉड बताएंगे जिसमे लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो रहे हैं। हम आपको यहाँ बताएंगे कि ये फ्रॉड कैसे होते हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है।
कैसे होता है ये फ्रॉड ?
आपको बता दें कि ये इस अपराध को अंजाम देने वाले लोग आपके आधार (Aadhar Card Fraud) और बाकी डाक्यूमेंट से जानकारी का मिसयूज करके ये फ्रॉड करते हैं। आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड कनेक्ट होता है. इसका मतलब साफ है कि अगर आधार कार्ड से छेड़छाड़ होती है तो आपके बैंक अकाउंट पर खतरा बन जाता है. आधार कार्ड जैसे आपके सारे काम बनाता है वैसे ही अगर गलत हाथों में लग जाए तो आपको कंगाल बना सकता है. आधार एक कॉमन डॉक्यूमेंट है, जो ज्यादातर जगहों पर इस्तेमाल किया जा रहा है या माँगा जा रहा है। सरकारी काम हो या प्राइवेट हर समय आधार का यूज किया जा रहा है. आधार कार्ड पर एक 12 डिजिट का नंबर होता है, जिसे डिजिटली या फिजिकली यूज किया जा सकता है.
कैसे होता है ये फ्रॉड ?
आपको बता दें कि ये इस अपराध को अंजाम देने वाले लोग आपके आधार और बाकी डाक्यूमेंट से जानकारी का मिसयूज करके ये फ्रॉड करते हैं। आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड कनेक्ट होता है. इसका मतलब साफ है कि अगर आधार कार्ड से छेड़छाड़ होती है तो आपके बैंक अकाउंट पर खतरा बन जाता है. आधार कार्ड जैसे आपके सारे काम बनाता है वैसे ही अगर गलत हाथों में लग जाए तो आपको कंगाल बना सकता है. आधार एक कॉमन डॉक्यूमेंट है, जो ज्यादातर जगहों पर इस्तेमाल किया जा रहा है या माँगा जा रहा है। सरकारी काम हो या प्राइवेट हर समय आधार का यूज किया जा रहा है. आधार कार्ड पर एक 12 डिजिट का नंबर होता है, जिसे डिजिटली या फिजिकली यूज किया जा सकता है.
इस फ्रॉड से कैसे बचें ?
अगर आपको इससे बचना है तो सबसे पहले आधार में बॉयोमेट्रिक जानकारी को लॉक कर लें. इसके बाद कोई भी आपके आधार से जुड़ी जानकारी नहीं ले पाएगा. हालांकि जब आपको आधार यूज करना होगा तो इसे दोबार से अनलॉक करके यूज कर सकते हैं. इससे फ्रॉड होने के चांस कम हो जाएंगे.
इस प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप समझें:
- सबसे पहले आधार ऐप डाउनलोड करें
- ऐप के टॉप पर “Register My Aadhaar” पर क्लिक करें
- अब आपको चार अंकों का पासवर्ड बनाना होगा
- इसके लिए आपको आधार नंबर और कैप्चा सिक्योरिटी डालनी होगा
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
- वो OTP डालने के बाद आपका आधार अकाउंट ओपन हो जाएगा
- अब नीचे “Biometrics Lock” पर क्लिक करें
- एक बार फिर आपको कैप्चा और ओटीपी डालना होगा
- और फिर ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपका बॉयोमेट्रिक लॉक हो जाएगा
आप अपने आधार से जुड़ा फ्रॉड होने से इस तरह बच सकते हैं और इस तरह से आपके बैंक अकाउंट से पैसे गायब होने के चांस भी कम हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें – IRCTC : नहीं मिल रही कंर्फम टिकट तो Google Pay आ सकता है आपके काम, बस करना होगा ये काम…
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।