Aaj ka Rashifal: जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नम्बर के अनुसार अंक राशि होती है। अंक ज्योतिष एक प्रकार का ज्योतिष शास्त्र है। जिसके माध्यम से व्यक्ति के विषय और भविष्य के बारे में जाना जाता है। अंक ज्योतिष की गणना में मूलांक उस व्यक्ति की तारीख का योग माना जाता है जिस पर उसका जन्म हुआ है। उदाहरण के साथ समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 22 मई को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+2=4 आता है अर्थात उस व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं और कार्यो को सफल बना सकते है। 30 दिसंबर 2023 शनिवार का दिन 1 और 4 मूलांक वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है। तो चलिए जानते है आज अंक शास्त्र के माध्यम से 1 और 4 के अलावा किन अंकों के लिए रहेगा आज का दिन खास:—
मूलांक 1
जिन जातकों का जन्म किसी भी महीनें के 1,10,19 और 28 तारीख को होता है। उनका मूलांक 1 होता है। आज का दिन 1 जातकों वालों के लिए बेहद खास वाला है। रूका हुआ धन आज अचानक मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। परिवार पर किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। अपने क्रोध पर नियत्रंण रखे।
मूलांक 2
जिन जाताकों का जन्म किसी भी महीने के 2,11 और 20 तारीख को होता है। उनका मूलांक 2 होता है। आज का दिन 2 जातकों वालों के लिए सामान्य रहेगा। आज आप कोशिश करे कि अपनी भावनओं पर काबू रखे। आज आप व्यक्तिगत स्वभाव की वजह से भावुक रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका यह स्वभाव आपको हानि पहुंचा सकता है। आज परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। जल्द ही किसी व्यापार में बड़ा निवेश कर सकते है।जिससे भविष्य में लाभ मिलेगा। जो लोग आर्थिक स्थिति में मजबूत है वह दूसरें लोगों की मदद कर सकते है।
मूलांक 3
जिन जातकों का जन्म किसी भी महीनें के 3,12,21 और 30 तारीख को होता है। उनका मूलांक 3 होता है। आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा व्यस्त रहने वाला है। न्यू ईयर पर परिवार के साथ कही घूमने का प्लान बना सकते है। आप सोच से आज सकारात्मक रहेंगे। जो आपकों कार्यस्थल पर आगे बढ़ने में मदद करेंगा। किसी भी फैसले में जल्दबाजी ना दिखाए। स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें।
मूलांक 4
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 4,13 और 22 तारीख को होता है। उनका मूलांक 4 होता है। आज का दिन 4 मूलांक वाले जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आज धन लाभ के भी आसार है। आज आप किसी भी तरह के विवादों से दूर रहे। मन सकारात्मक विचारों से भरा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में नए अवसर और प्रमोशन मिल सकता है। बस अपने अनावश्यक खर्चो पर थोड़ा नियत्रंण रखें। आने वाले दिनों में खर्चे बढ़ सकते है जिसकी वजह से मानसिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। परिवार के साथ छोटी यात्रा का प्लान बना सकते है।
यह भी पढ़े:Shakuni Mama Mandir: इस मंदिर में होती है मामा शकुनि की पूजा, जानिए इस मंदिर के बनने की पीछे की वजह
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।