बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का नाम इन दिनों पूरे देश में गूंज रहा है। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद से विपक्षी पार्टियां उन पर हमलावर हो गई हैं। इस बयान के बाद से जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। इस पूरे हंगामे के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक एआई वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बाबा साहेब से कहते हैं, “मुझे शक्ति दीजिए बाबा साहेब, ताकि मैं उनसे लड़ सकूं जो आपका और आपके संविधान का अपमान करते हैं।” इस वीडियो के बाद AAP और आंबेडकर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हलचल मची हुई है।
AAP ने AI वीडियो के जरिए जताया समर्थन
आम आदमी पार्टी ने इस एआई वीडियो के अलावा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर कई और पोस्ट भी किए हैं। एक पोस्ट में तो पार्टी ने साफ तौर पर कहा, “बाबा साहेब सिर्फ एक नेता नहीं, इस देश की आत्मा हैं।” इससे यह साफ हो गया कि AAP आंबेडकर के विचारों और उनके योगदान को बहुत ज्यादा सम्मान देती है। पार्टी ने इस वीडियो के जरिए यह दिखाने की कोशिश की कि उनका आदर्श बाबा साहेब आंबेडकर हैं और उनका संविधान की रक्षा करने का संकल्प भी मजबूत है।
जय भीम🙏 pic.twitter.com/7LerAkbhwO
— AAP (@AamAadmiParty) December 19, 2024
केजरीवाल का हमला, कहा- “अमित शाह ने हमारे भगवान का अपमान किया”
केजरीवाल ने इस वीडियो के जरिए एक और तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “अमित शाह ने हमारे भगवान का अपमान किया है। हमारे भगवान बाबा साहब आंबेडकर जी हैं और अमित शाह ने हमारे भगवान का अपमान किया है।” केजरीवाल ने यह बयान बीजेपी और अमित शाह पर सीधा हमला करते हुए दिया और आंबेडकर के प्रति अपनी श्रद्धा को जाहिर किया। केजरीवाल ने यह भी सवाल उठाया, “अमित शाह जी, आपकी हिम्मत कैसे हुई हमारे भगवान का अपमान करने की?” उनका यह बयान बीजेपी को कटघरे में खड़ा करने वाला था।
ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को लगी चोट, राहुल गांधी पर लगाया आरोप!
संजय सिंह का बीजेपी पर तीखा वार
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “बीजेपी और RSS हमेशा से ही बाबा साहेब आंबेडकर और देश के संविधान से नफरत करती आई है।” संजय सिंह का कहना था कि बीजेपी हमेशा से ही दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले अधिकारों का विरोध करती रही है, और अब अमित शाह ने इस विरोध को और बढ़ाते हुए बाबा साहेब का अपमान किया। उन्होंने यह भी कहा कि “दिल्ली वाले इस अपमान का बदला लेंगे।” उनका कहना था कि दिल्ली की जनता अब इस अपमान का जवाब जरूर देगी।
संदीप पाठक का शाह से इस्तीफे की मांग
आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “बाबा साहेब का अपमान इस देश का कोई भी व्यक्ति बर्दाश्त नहीं करेगा।” उन्होंने कहा कि इस देश में हर व्यक्ति और समुदाय को समानता और अधिकार संविधान से मिले हैं, और बाबा साहेब का अपमान करना पूरी तरह से गलत है। पाठक ने बीजेपी और अमित शाह से यह मांग की कि वे अपनी गलती माने, माफी मांगें और अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
ये भी पढ़ें- खड़गे के वार पर अमित शाह का पलटवार, कहा- ‘कांग्रेस ने तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया’
बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर सियासत अब और तेज हो गई है। AAP और बाकी विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो गई हैं। आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो और अपने पोस्ट्स के जरिए यह संदेश दिया है कि वे बाबा साहेब के विचारों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। इस विवाद ने यह साबित कर दिया कि आंबेडकर और उनके संविधान के प्रति सम्मान को लेकर देश में राजनीति और विचारधाराओं के बीच गहरी खाई बन गई है, जो आने वाले समय में और भी तेज हो सकती है।