दिल्ली सरकार

दिल्ली चुनाव से पहले आप सरकार का बड़ा फैसला, DTC कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने डीटीसी कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल सीएम आतिशी ने डीटीसी के संविदा ड्राइवरों-कंडक्टरों के लिए ऐतिहासिक फैसला लेते हुए तनख्वाह बढ़ाने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि आतिशी सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी का वोट बैंग बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया है।

डीटीसी संविदा ड्राइवरों की सैलरी बढ़ी

मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने डीटीसी ड्राइवरों की सैलरी 21918 रुपये प्रतिमाह की जगह बढ़ाकर अब 32,918 प्रतिमाह कर दिया है। वहीं संविदा कंडक्टरों को 29,250 की प्रतिमाह तनख्वाह मिलेगी। वहीं उन्होंने कहा इस वेतन वृद्धि में 222 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। सीएम आतिशी ने कहा कि आप सरकार डीटीसी संविदा ड्राइवरों-कंडक्टरों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हमेशा से काम करती आ रही है।

शहर में डीटीसी बसों की अहम भूमिका

सीएम आतिशी ने इस दौरान कहा कि दिल्ली में डीटीसी बसें दिल्ली की लाइफलाइन है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था में भी इन बसों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रोज सुबह लोग अलग-अलग हिस्से से काम पर निकलते है, लंबी दूरियां तय करते है। इन सबमें डीटीसी की बस सेवा शहर को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

डीटीसी ड्राइवरों की मांग

सीएम आतिशी ने बताया की अभी डीटीसी में 4564 कांट्रैक्चुअल ड्राइवर है। वहीं 17,850 कांट्रैक्चुअल कंडक्टर्स है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले वो हड़ताल पर भी गए थे। लेकिन जब वो हड़ताल पर गए थे, तब दिल्ली सरकार की ओर से उनसे लंबी बातचीत हुई थी। वहीं ड्राइवर्स-कंडक्टर्स ने अपनी बहुत सी मांगे हमारे सामने रखी थी, जिसमें बहुत सी मांगे एकदम जायज है। उन्होंने कहा कि मैं डीटीसी के ड्राइवर्स-कंडक्टर्स का धन्यवाद करना चाहूंगी कि उन्होंने हमारे आश्वासन पर हमारी बात पर भरोसा करते हुए अपनी हड़ताल को खत्म किया था।

एलजी के पास जाएगा प्रस्ताव

मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि अब ये प्रस्ताव उपराज्यपाल दिल्ली के पास जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले 1-2 महीने में डीटीसी के ड्राइवर और कंडक्टरों को 21918 रुपये से बढ़ाकर उनके ग्रेड-पे के अनुसार वेतन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके तहत कंडक्टर्स पे-ग्रेड लेवल 2 में रहेंगे और उनकी बेसिक पे 19200 रुपये और ग्रेड पे 1900 रहेगी। यानी उनका मासिक वेतन बढ़कर 29250 रुपये हो जाएगा। इसके अलावा ड्राइवर पे मैट्रिक्स लेवल 3 पर रहेंगे। उनका बेसिक पे 21700 और ग्रेड पे 2000 रुपये रहेगी और उनका वेतन बढ़कर 32918 रुपये हो जाएगा। राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि ये विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है।