आम आमदी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ( BJP) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर केजरीवाल की हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया है।
‘बीजेपी केजरीवाल पर हमला करा रही है’
संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जब अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में थे तो उनका इंसुलिन बंद कर दिया गया था। अब जब सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है। वह आम आदमी पार्टी के दिल्ली में धूम-धूम कर प्रचार कर रहे हैं, तो बीजेपी उन पर हमला करा रही है। बीजेपी ने नफरत की राजनीति की हदें पार कर दी हैं। उन्होंने बीजेपी से सवाल करते हुए पूछा कि आप अब कितनी नफरत करेंगे?
‘BJP हरा नहीं पा रही, इसलिए मारना चाहता है’
संजय सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी वाले केजरीवाल को हरा नहीं सकते इसलिए उन्हें खत्म करना चाहते हैं। सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली के विकासपुरी में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने गुड़ों से केजरीवाल पर हमला करवाया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें पुलिस की भी मिलीभगत है।
‘दिल्ली BJP अध्यक्ष ने हमलावरों का बचाव किया है’
आप सांसद ने कहा कि मुख्य आरोपी वीडियो में स्वीकार कर रहे हैं कि वे केजरीवाल पर हमला करेंगे। संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सचदेवा ने इन हमलावरों का बचाव कर रहे हैं। आप नेता ने कहा कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को मारने की कोशिश की है। अगर केजरीवाल के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए सिर्फ और सिर्फ बीजेपी जिम्मेदार होगी।
‘हमला करने वाला BJP युवा विंग का उपाध्यक्ष’
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने केजरीवाल पर हमला किया था उसका नाम रोहित सहरावत है। वह बीजेपी युवा विंग का उपाध्यक्ष है। केजरीवाल पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी रोहित सहरावत की गृह मंत्री अमित शाह के साथ तस्वीरे भी हैं। वहीं दूसरे हमलावर का नाम अरुण ढल्ल है। वो भाजयुमों का महामंत्री है।
ये भी पढ़ेंः क्या अब राजनीति में कदम रखने वाला है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई? जानें किस पार्टी ने दिया महाराष्ट्र चुनाव लड़ने का ऑफर