AAP Subsidy Schemes

दिल्ली की जनता के लिए ये तीन स्कीम बनी संजीवनी!, बिजली-पानी के साथ मुफ्त यात्रा से बचते थे हज़ारों रूपये

AAP Subsidy Schemes: दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से लगभग तय हो चुका है कि आप पार्टी की विदाई होने जा रही है। दिल्ली की जनता ने 10 साल बाद बड़े बदलाव के लिए अपना वोट डाला था। भाजपा को दिल्ली में 27 साल के लंबे इंतज़ार के बाद सत्ता वापसी की महक आने लग गई है। लेकिन अब दिल्ली की जनता के सामने कई बड़े सवाल होंगे.. क्योंकि यहां की जनता को पिछले 10 साल में कई तरह की योजनाओं (AAP Subsidy Schemes) का काफी फायदा मिल रहा था। खासकर बिजली-पानी और मुफ्त यात्रा से जनता को हर महीनों हज़ारों रूपये का फायदा मिल रहा था।

तीन स्कीम बनी संजीवनी!

दिली की जनता ने पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी को एकतरफा वोट दिए थे। लेकिन अब केजरीवाल का किला ढहने जा रहा है। लेकिन इस बीच उनकी तीन स्कीम की चर्चा जनता के बीच देखने को मिल रही है। इस चुनाव में भी आप पार्टी ने अपने प्रचार अभियान में खूब किया था। आखिर केजरीवाल सरकार में लागू की गई कुछ ऐसी स्कीम थी, जिनसे लोगों को हर महीने काफी रूपये का फायदा हो रहा था। इसमें बिजली, पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा वाली स्कीम शामिल है।

बिजली-पानी से बचते हैं हज़ारों रूपये महीने के..

दिल्ली की जनता को केजरीवाल ने पिछले कुछ सालों में मुफ्त बिजली के साथ मुफ्त पानी घर-घर पहुंचाया। बता दें केजरीवाल की तर्ज पर कांग्रेस ने भी कई राज्यों में मुफ्त बिजली स्कीम को लागू किया था। हालांकि भाजपा इस स्कीम को लेकर ज्यादा सहमत नहीं हैं। केजरीवाल ने हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली मिलती है, जबकि 201 से 400 यूनिट तक सरकार 50% की सब्सिडी देती है। इससे आम जनता के हज़ारों रूपये हर महीने बचते हैं। बिजली के अलावा दिल्ली में सरकार 20,000 लीटर मुफ्त पानी देती है। इससे भी 300-400 रूपये महीने का जनता को फायदा मिल रहा है।

महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा

बिजली और पानी के मुफ्त योजना के बाद केजरीवाल ने अपनी पिछली सरकार के दौरान महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा का बड़ा फैसला लिया था। पिछले कई सालों से दिल्ली सरकार महिलाओं को मुफ्त बस की सर्विस दे रही है। इसके अलावा दिल्ली में सरकार ने बसों के किराए में भी बढ़ोतरी नहीं की थी। ऐसे में जनता को बस की यात्रा में भी बढ़ी राहत मिल रही थी। लेकिन अब देखना होगा कि नई सरकार इन स्कीम में क्या बदलाव करती है..?

यह भी पढ़ें : Delhi Election Results 2025: 27 साल बाद बीजेपी की वापसी या फिर से AAP सरकार?