Rajasthan में AAP 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

New Delhi: Rajasthan में आम आदमी पार्टी अब सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने यह फैसला दिल्ली में केंद्रीय स्तर की एक महत्वपूर्ण बैठक में किया है। बैठक में आप के महामंत्री और चुनाव रणनीतिकार संदीप पाठक और राजस्थान प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा शामिल हुए। यह तय किया गया कि राजस्थान में पार्टी सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राजस्थान के बड़ा राज्य होने के चलते पार्टी इस पर भी मंथन कर रही थी कि पहले कम सीटों पर लड़ा जाए। मगर अब पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दिल्ली और पंजाब में सरकार और गुजरात में अच्छी संख्या में वोट बटोर कर आप राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है। अब आम आदमी पार्टी की निगाहें राजस्थान पर है। बैठक में प्रमुख नेताओं ने राजस्थान के नेता और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। आप ने राजस्थान में अपना अभियान पिछले साल मार्च से शुरू किया था। ऐसे में लगभग 10 महीने में नेताओं और कार्यकर्ताओं का राजस्थान को लेकर क्या अनुभव रहा। इसका फीडबैक लिया गया।
आप के सूत्रों का कहना था कि राजस्थान बड़ा राज्य हैं। ऐसे में इस पर भी विचार किया जा रहा था कि पार्टी इस बार राजस्थान में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर से सटे इलाकों में चुनाव लड़े। ऐसे में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरु, झुंझुनू और अलवर जिले की लगभग 30 सीटों पर चुनाव लड़ा जा सकता है।
राजस्थान में आम आदमी पार्टी के ढाई लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड कार्यकर्ता है। इसके अलावा पार्टी अपने सर्वे में एक लाख से ज्यादा ऐसे लोगों को चुन चुकी है। जो फील्ड में रहकर पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं। जल्द ही राजस्थान पर निर्णय होने के बाद इन्हें जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएंगी। उसी के अनुसार टीमें भी तैयार की जाएगी। इधर राजस्थान में आपने सोशल मीडिया कैंपेनिंग के लिए नई योजना तैयार की है। इसके तहत अब पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के पांच सिटिंग एमएलए को रोजाना टारगेट करेगी। ऐसे विधायकों को चुना जाएगा। जिनके खिलाफ स्थानीय स्तर पर असंतोष है।
यह भी पढ़े- राजस्थान में 6 नए जिलों के बनने के संकेत
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।