Aashram 4 Release Date: फैंस का इंतज़ार होगा खत्म, इस दिन रिलीज़ होगी वेब सीरीज ‘आश्रम 4’

Aashram 4 Release Date: आश्रम’ वेब सीरीज जिसे दर्शकों ने बेहद प्यार दिया है, इसके पिछले 3 सीजन को फैंस ने बहुत प्यार दिया है। इस शो में बॉबी देओल का करियर आगे बढ़ा है, अब फैंस इसके नए पार्ट 4 को इंतज़ार कर रहे हैं। अब नए सीजन में बाबा निराला का नया ड्रामा देखने को मिलेगा, अब सभी इसकी रिलीज़ डेट जानने के लिए बेहद एक्साइटेड है। बता दें कि 4 सीजन के लिए भोपा स्वामी यानी चंदन रॉय संयाल ने हिंट दिया है कि इस दिन फिल्म रिलीज़ हो सकती है।

पहले ही रिलीज हुआ टीजर

बता दें कि ‘आश्रम 4’ का टीजर काफी समय पहले ही रिलीज़ हो गया था, जिसे देखने के बाद से ही फैंस इसके रिलीज़ का इंजतार कर रहे हैं। परन्तु अभी मेकर्स ने रिलीज़ की सही तारीक नहीं बताई है। परन्तु अब इसकी रिलीज के बारे में चंदन रॉय संयाल ने बात की है। जिसमें उन्होंने इसकी रिलीज़ को लेकर एक हिंट शेयर किया है।

इस साल रिलीज होगी आश्रम’ 4 वेब सीरीज

एक इंटरव्यू में चंदन ने ‘आश्रम 4’ की रिलीज डेट पर बात की है। जिसमें चंदन ने कहा कि ‘आश्रम 4’ इस साल रिलीज हो सकता है। एक्टर ने कहा, ‘चौथे सीजन के सिर्फ कुछ ही हिससे की शूटिंग बची रह गई है। ऐसे में इसे इसी साल रिलीज किया जा सकता है।’ रिपोर्ट्स के मुताबित सबकी मनपसंदीदा वेब सीरीज आश्रम को दिसंबर में रिलीज किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: Bade Miyan Chote Miyan Trailer: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, इस तरह धमाल मचाएंगे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ धमाल

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें