Abhishek Kumar Profile

Abhishek Kumar Profile: डिप्रेशन से लड़ कर अभिषेक कुमार ने शुरू किया नया सफर, इस तरह बने बिगबॉस 17 का हिस्सा

Abhishek Kumar Profile: बिगबॉस 17 आज 28 जनवरी को अंतिम समय पर है आज सलमान खान शो के ग्रैंड फिनाले को होस्ट करेंगे। इस बार शो में कई सारे कंटेस्टेंट्स हिस्सा बने, कुछ ने जमकर खेला तो कुछ समय से पहले ही हार मान गए। लेकिन शो के 5 लोग अभी तक भी शो का हिस्सा बने है जिसमें अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी शामिल है। इस बीच अभिषेक कुमार ने अपना नाम सुर्खियों में बनाया है। चलिए अभिषेक कुमार और कैसा रहा उनके सफर की जानकारी जानते हैं।

इस तरह बनाया अपना करियर

अभिषेक कुमार ने अपने आपको हिट बनने के लिए टिकटॉक का सहारा लिया, जिसमे उन्होंने खूब नाम कमाया है। इसके बाद एक्टर ने यूट्यूब पर अपना नाम बनाया है। जिसपर वह कई तरह के वीडियो बनाते थे, जिसपर उनके 1.46 मिलियन के सब्सक्राइबर्स है। अभिषेक चैनल पर शार्ट और रील बनाते हैं। इसके साथ ही वह म्यूजिक वीडियो में भी काम करते हैं, सोशल मीडिया के जरिए उनकी इनकम काफी ज्यादा है। बिगबॉस में 5 लाख रूपये हर हफ्ते के चार्ज करते हैं।

ऐसा है ईशा मालवीय और अभिषेक का रिश्ता

अभिषेक कुमार अपनी एक्टिंग और डांसिंग के लिए काफी फेमस है। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय भी पहले इस शो का हिस्सा रह चुकी थी, जिसकी वजह से अभिषेक भी इस शो का हिस्सा बने। इसके बाद शो में भी उनकी बॉन्डिंग दिखी, साथ ही इनके झगड़े भी दिखाई देते थे, साथ ही अभिषेक का प्यार भी देखने को मिला।

ऐसा रहा बिग बॉस का सफर

अभिषेक कुमार काफी ज्यादा टैलेंटेड और हैंडसम है। इसके बाद सलमान खास से एक्टर की मुलाकात हुई, आपको बता दें कि अभिषेक बचपन से ही सलमान खान के फैन है। लेकिन अब वह सलामन खान से मिल रहे हैं, वह बिगबॉस 17 का हिस्सा बन गए और आज वह फिनाले राउंड में है। जिसका सफर आज खत्म हो जाएगा। अभी उनका सामना अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी से है।

यह भी पढ़े: Ankita Lokhande Profile: इतने संघर्षो के बाद इस तरह अंकिता लोखंडे बनी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, नई लव स्टोरी ने दिया साथ

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें