About Us

About Us
हिंद फर्स्ट, मीडिया के क्षेत्र में श्री सिद्धि मीडिया प्रा. लि. का तेजी से बढ़ता हुआ नेटवर्क है। हाल ही में अपना कदम आगे बढ़ाते हुए नेटवर्क ने खबरों की दुनिया में राजस्थान फर्स्ट (www.rajasthanfirst.in) और एमपी फर्स्ट (www.mpfirst.in) के माध्यम से दोनों राज्यों में प्रवेश किया है। अब www.hindfirst.in के माध्यम से नेशनल खबरों की दुनिया में अपना कदम आगे बढ़ा रहा है। नेटवर्क की ओर से हिंद फर्स्ट हिंदी (www.hindfirst.in) और english.hindfirst.in अंग्रेजी में एक साथ लॉन्च किया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको देश, विदेश की राजनीति से लेकर बिजनेस, स्पोर्ट्स, लाइफ स्टाइल, संस्कृति, मनोरंजन और हेल्थ से संबंधित खबरें और जानकारियां अलग अंदाज में देने का प्रयास करेंगे। यह भी प्रयास रहेगा कि हम आपकी सच्ची आवाज बनें। वर्तमान में शोर-शराबे के दौर में सच्ची और जिम्मेदार पत्रकारिता की जरूरत और भी बढ़ गई है। हमारा प्रयास है हम अपने सच्ची पत्रकारिता के वायदे को निभाएं, इसके लिए आपका सहयोग हमारे लिए बहुत उपयोगी होगा। इससे पहले साल 2021 में ग्रुप ने Gujarat First सैटेलाइट न्यूज़ चैनल और www.gujaratfirst.com डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की थी, जिसने पिछले कुछ समय में ही गुजरात के मीडिया जगत में अपनी खास पहचान बनाई है।
श्री सिद्धि ग्रुप
श्री सिद्धि ग्रुप रियल एस्टेट के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम है। गुजरात में इस ग्रुप ने अहमदाबाद में गोदरेज गार्डन सिटी से लेकर गणेश मेरिडियन तक कई बड़े प्रोजेक्ट दिए हैं। साल 2021 में ग्रुप ने मीडिया के क्षेत्र में कदम रखते हुए Gujarat First न्यूज चैनल की शुरुआत की, जिसने पिछले कुछ समय में ही गुजरात के मीडिया जगत में अपना खास मुकाम बनाया है। यह गुजरात का 10वां बड़ा न्यूज चैनल था, जिसे बड़े स्तर पर शुरू किया गया। नवीनतम टेक्नोलॉजी और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इसके भव्य स्टूडियो से ताजा-तरीन खबरें ब्रॉडकास्ट की जाती हैं। ग्रुप की देश के 27 राज्यों में मीडिया नेटवर्क स्थापित करने की योजना है।
हमारी टीम
Mukeshbhai

Mukeshbhai Patel
Chairman

Jasmin

Jasmin PatelManaging
Director

Kalpesh

Kalpesh Patel
Director

Vivek

Vivek Bhatt
Channel Head & Editor