Kundalpur जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में पदारोहण अनुष्ठान आयोजित, डॉ मोहन भागवत ने मुनि श्री समय सागर से लिया आशीर्वाद
Kundalpur News सुप्रसिद्ध सिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित प्रदेश के कई मंत्री पहुंचे। संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत के कुंडलपुर पहुंचने पर दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, श्रीमती सुधा मलैया और कुंडलपुर कमेटी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
विद्यासागर मंडपम का उद्घाटन हुआ
इस मौके पर सभी साधुगण को पंडाल पहुंचे जहां ध्वजारोहण किया गया । तत्पश्चात विद्यासागर मंडपम का उद्घाटन हुआ । इस अवसर पर पूरा मुनि संघ मंच पर विराजमान था। मंगलाचरण, दीप प्रज्वलन के बाद उपस्थित विशाल जन समूह ने मुनि श्री से आचार्य पद ग्रहण करने के लिए निवेदन किया। साथ ही मुनि संघ, आर्यिका संघ, ऐलक संघ, क्षुल्लक संघ, ब्रह्मचारी भैया, दीदी ने भी मुनि श्री से आचार्य पद का उत्तरदायित्व संभालने के लिए निवेदन किया।
मंगलाचरण, दीप प्रज्वलन, आचार्य महाराज का उद्बोधन संपन्न
मंगलाचरण, दीप प्रज्वलन के बाद उपस्थित जन समूह ने आचार्य पद ग्रहण करने केलिए मुनि श्री से निवेदन किया। समाज के लोगों ने संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का उत्तरदायित्व संभालने के लिए मुनि श्री से निवेदन किया। मुनि संघ, आर्यिका संघ, ऐलक संघ, क्षुल्लक संघ, ब्रह्मचारी भैया, दीदी आदि ने भी मुनिश्री से निवेदन किया। कलश स्थापना के बाद सिंहासन रखा गया और फिर नए आचार्य को सिंहासन पर बिठाया गया । श्रेष्ठीजन ने मिलकर मुनि का पाद प्रक्षालन किया।अतिथियों के उद्बोधन के बाद आचार्य महाराज ने भी लोगों को संबोधित किया।
मुनि श्री समय सागर जी महाराज का आचार्य पद पदारोहण संपन्न
इस महा महोत्सव कार्यक्रम में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रथम जेष्ठ श्रेष्ठ मुनि श्री समय सागर जी महाराज का विधि विधान से आचार्य पद पदारोहण हुआ।
आचार्य के दर्शन कर संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने मुनि श्री समय सागर से आशीर्वाद भी लिया। इस महा महोत्सव में देश भर से जैन समाज के लोग कुंडलपुर पहुचे। कार्यक्रम में प्रदेश के कई मंत्रियों के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी पहुंचे ।