Actress Jaya Prada

Actress Jaya Prada: जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानिए पूरा मामला…

Actress Jaya Prada: बॉलीवुड में एक खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जयाप्रदा के फैंस को बड़ा झटका लगा है। बॉलीवुड से राजनीति में कदम रखने वाले इस अभिनेत्री की मुश्किलें काफी बढ़ सकती है। एक्ट्रेस (Actress Jaya Prada) के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में वारंट जारी हुआ है। बता दें जया प्रदा पर स्वार कोतवाली में पहले से ही गैर जमानती वारंट चल रहे हैं। बता दें अब जिस मामले से जयाप्रदा की मुश्किल बढ़ी है वो साल साल 2019 के चुनाव का बताया जा रहा है।

आचार संहिता का उल्लंघन किया:

बता दें साल 2019 में जया प्रदा ने लोक सभा चुनाव में किस्मत आजमाई थी। लेकिन उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। उस समय उनके खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज हुई थी। उनके खिलाफ पूर्व सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर यह शिकायत हुई थी। जयाप्रदा के खिलाफ विकास अधिकारी ने केमरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। यह प्राथमिकी शिकायत आचार संहिता का उल्लंघन करने पर हुआ था।

कोर्ट में नहीं हो रही हैं पेश:

बता दें जब कोर्ट में किसी केस को लेकर बहस होती है तो वहां पेश होना पड़ता है। लेकिन कई बार पेश नहीं नहीं होने पर कोर्ट उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकाल देती है। कुछ ऐसा ही अभिनेत्री जयाप्रदा के मामले में हुआ है। एक्ट्रेस जयाप्रदा काफी समय से कोर्ट में पेश नहीं हो रही है। उनके अधिवक्ता उनकी बीमारी का हवाला देकर हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र लिखा और कोर्ट के सामने पेश किया। अब देखना है कि अगली सुनवाई के दौरान जयाप्रदा कोर्ट में पेश होती है या नहीं..?

19 दिसंबर को होगी फिर सुनवाई:

बता दें इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। इन मामलों में पिछली कई तारीखों से वह कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं। अब कोर्ट ने अगली सुनवाई के के लिए 19 दिसंबर की तारीख दी है, कयास लगाए जा रहे है कि अब जयाप्रदा इस मामले की सुनवाई में कोर्ट में पेश हो सकती है।

यह भी पढ़ें – Lok Sabha Security Breach: संसद सुरक्षा में चूक की घटना से मचा हड़कंप, स्पीकर ओम बिरला ने कहीं ये बात

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें