Actress Nikita Rawal: बॉलीवुड में अपनी एक ख़ास पहचान बना चुकी अभिनेत्री निकिता रावल के साथ एक बड़ी वारदात हो गई। जिसके बारे में जानकर उनके फैंस (Actress Nikita Rawal) को बड़ा झटका लगा है। एक्ट्रेस निकिता रावल के साथ 3.5 लाख रुपये की लूट हो गई हैं। जब एक्ट्रेस ने विरोध किया तो लुटेरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस घटना से सदमे में गई अभिनेत्री निकिता रावल ने अब मुंबई पुलिस में अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
बंदूक की नोक पर लूट:
बता दें रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री निकिता रावल के साथ लूट उनके घर पर ही हुई है। लुटेरों में निकिता का एक नौकर भी शामिल बताया जा रहा है। जिसने एक्ट्रेस को गर्दन काटने की धमकी दी थी। पुलिस ने अभिनेत्री की रिपोर्ट पर इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी उनसे पूछताछ जारी है, उसके बाद ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
नौकर ने ही दिया वारदात को अंजाम:
अभिनेत्री ने रिपोर्ट में बताया कि लुटेरों ने उनके घर से 3.5 रूपये नकद और इसके अलावा सोने गहने और एक रिंग लूटी। निकिता के मुताबिक लुटेरों के साथ उनका एक नौकर भी मिला हुआ था। उनमें से एक ने गर्दन पर चाकू रखकर कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो जान ले लेंगे।’ एक्ट्रेस ने बताया कि वह अभी घटना के कारण सदमे में हैं।
मैं भाग्यशाली हूं कि जिंदा हूं: निकिता
अभिनेत्री निकिता रावल अपने साथ हुई इस वारदात के चलते सदमे में है, उन्होंने कहा कि ”मैं भाग्यशाली हूं कि जिंदा हूं।” बता दें निकिता रावल ने साल 2010 में फिल्मों में डेब्यू किया था। निकिता अपने बोल्ड अवतार के लिए बॉलीवुड में काफी जानी जाती है। उनके साथ हुई इस घटना से उनके फैंस भी काफी चिंतित नज़र आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें – भारत-पाक मैच देखने स्टेडियम पहुंची थी उर्वशी रौतेला, गुम हो गया गोल्ड वाला IPhone
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।