हिंडनबर्ग के खिलाफ लड़ाई में अदानी समूह ने USA की कानूनी फर्म “वाचटेल” को नियुक्त किया

Adani Group V/s Hindenburg: शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग से कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए अडानी ग्रुप ने न्यूयॉर्क स्थित वाचटेल को हायर किया है. इसके साथ ही इस मामले में लिप्टन, रोसेन और काट्ज के टॉप वकीलों की सेवाएं ली हैं.
अमेरिकी रिसर्च फर्म की रिपोर्ट से हुए भारी नुकसान और ग्रुप को पहुंची ठेस को लेकर गौतम अदानी (Gautam Adani) अब आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके हैं. शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg) को करारा जवाब देने के लिए अब अदानी ग्रुप ने बदले की तैयारी के तहत कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है. इस दिशा में उठाए गए बड़े कदम के तहत समूह ने एक बड़ी और महंगी अमेरिका लॉ फर्म (US Law Firm) को हायर भी कर लिया है.
लॉ फर्म ‘Wachtell’ को हायर किया
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंडनबर्ग (Hindenburg) से कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए Gautam Adani के नेतृत्व वाले अदानी ग्रुप ने अमेरिकी लीगल फर्म वॉचटेल (Wachtell) को चुना है. ये फर्म दुनिया में फेमस है और इसकी सबसे ज्यादा चर्चा विवादित मामलों में लीगल फाइट करने को लेकर होती रही है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप को लेकर निवेशकों के सेटिंमेंट पर पड़े विपरीत प्रभाव और उन्हें फिर से आश्वस्त करने की दिशा में उठाया गया अडानी का ये बड़ा कदम है.    

कानूनी जंग लड़ने को तैयार अदानी
अदानी ग्रुप (Adani Group) की ओर से पहले ही कहा गया था कि वो शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ अपनी कानूनी लड़ाई (Legal Fight) की तैयारी कर रहा है. अब आई रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रुप ने शॉर्ट सेलर फर्म को सबक सिखाने के लिए न्यूयॉर्क स्थित वाचटेल लिप्टन, रोसेन और काट्ज के टॉप वकीलों की सेवाएं ली हैं. गौरतलब है कि बीते 24 जनवरी को पब्लिश की गई रिसर्च रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड, स्टॉक मैन्युपुलेशन समेत कर्ज को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए गए थे.
अडानी ग्रुप ने रिपोर्ट को बताया था निराधार
बता दें हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) पब्लिश होने बाद मची उथल-पुथल के बाद अदानी ग्रुप (Adani Group) ने 88 सवालों के जवाब 413 पन्नों में दिए थे. अपने जवाब में ग्रुप की ओर से कहा गया था कि उसे बदनाम करने के लिए ये रिपोर्ट सामने लाई गई है. रिपोर्ट झूठी धारणा से प्रेरित है. हम सभी नियमों का पालन करते हैं और कानूनी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं. 

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।