Loksabha Election 2024 : होशंगाबाद । नर्मदापुरम-होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के इटरसी में मतदान प्रतिशत कम होने से चिंतित जिला प्रशासन की टीम मतदान के आखिरी दो घंटे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बाजार की सड़कों पर उतर गई। बाजार की सड़कों पर जिला प्रशासन की टीम ने पैदल दुकानदारों से मतदान करने की अपील की गई।
लगभग एक घंटे तक जिला पंचायत सीओ सोजान सिंह रावत,एसडीएम इटारसी टी प्रतीक राव पुलिस दल के साथ बाजार के हर दुकानदार के पास पहुंचकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि तब जबकि मतदान (Loksabha Election 2024) केंर्दों पर मतदान की रफ्तार धीमी है, लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए बाजारों में जाकर संपर्क किया गया।
गौरतलब है कि होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदाताओं में अच्छा खासा उत्साह नजर आया। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं ने लाइन में लगकर वोट डाला। (Loksabha Election 2024) संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में मतदान चल रहा है। पिछले लोकसभा चुनावों की अपेक्षा इस वर्ष मतदाताओं में उत्साह ज्यादा है।
चिलचिलाती गर्मी में भी मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार लगी है। दोपहर 01 बजे तक होशंगाबाद संसदीय सीट पर 45.71 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इससे पहले 11 बजे तक यानी शुरुआती चार घंटों में होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभाओं में 32.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सुबह नौ बजे तक 15.95 प्रतिशत मतदान हुआ था।
अफसरों ने वोटिंग के लिए नापे घर-बाजार, जनता से की मतदान करने की अपील @tprateekrao #LokSabhaElections2024 #MPNews #Narmadapuram #LatestNews #MPFirst pic.twitter.com/M6H6YXqQQ3
— MP First (@MPfirstofficial) April 26, 2024
हालांकि इसके बाद भी जो लोग अपना मत नहीं डाल सके थे उन्हें जागरूक करने प्रशासन की टीम सड़कों पर उतर गई। इस दौरान सोजान सिंह रावत सीओ जिला पंचायत नर्मदापुरम (Loksabha Election 2024) और टी. प्रतीक राव एसडीएम इटारसी आईएस आदि मौजूद रहे।
मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरित
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये जिला प्रशासन का यह विशेष प्रयास यहीं तक नहीं रुका। मतदाताओं (Loksabha Election 2024) के घर पीले चावल भी भिजवाए गए तो वहीं वोट डालने के बाद उंगली पर निशान दिखाने वालों को होटल में डिस्काउंट देने का वादा भी किया गया। ग्रामीण व शहरी इलाकों में वाहनों से अनाउंसमेंट भी कराया गया। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, बूथ एजेंट सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर आ गये थे। निर्धारित दूरी पर प्रशासन ने टेबल लगवाई।
ये भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Rajasthan : राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग शुरू, 2.80 करोड़ मतदाता…152 उम्मीदवार