AFG vs AUS

AFG vs AUS: मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के जबड़े से निकाला मैच, ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

AFG vs AUS: विश्वकप में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच (AFG vs AUS) में सिर्फ मैक्सवेल का ही जलवा देखने को मिला। कंगारू टीम के बड़े-बड़े बल्लेबाज़ अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों के आगे घुटने टेक गए थे, लेकिन एक छोर पर मैक्सवेल एक योद्धा की तरह खड़े थे। एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 91 रनों पर अपना सातवां विकेट खो दिया था। लेकिन उसके बाद मैदान पर मैक्सवेल का तूफ़ान देखने को मिला।

AFG vs AUS

अफगानिस्तान के जबड़े से निकाला मैच:

इब्राहिम जादरान के शतक के बदौलत अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई। ऑस्ट्रेलिया ने 91 रनों पर अपना सातवां विकेट खो दिया था। एक तरफ ग्लेन मैक्सवेल खड़े थे। उनसे क्रिकेट फैंस को कुछ चौके-छक्कों की उम्मीद थी। लेकिन मैक्सवेल ने तो जैसे कसम ही खाई थी टीम को जीताने की। मैक्सवेल ने दर्द से कहराते हुए दोहरा शतक लगाकार इतिहास ही बदल दिया और अफगानिस्तान के जबड़े से मैच को निकाल लिया।

AFG vs AUS

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत:

विश्वकप के इतिहास में शायद रनचेज करते हुए किसी भी बल्लेबाज़ ने ऐसी पारी नहीं खेली होगी। मैक्सवेल एक योद्धा की तरह अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ों के साथ लड़ते रहे। उन्होंने सात विकेट गिर जाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी। अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान अपने चार स्पिन गेंदबाज़ों को मैक्सवेल के सामने उतार चुका था। लेकिन मैक्सवेल थे जो रुकने वाले नहीं थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 3.1 ओवर रहते अपने नाम कर लिया।

128 गेंदों पर 201 रनों की पारी:

मैक्सवेल की यह पारी वनडे क्रिकेट की सबसे उम्दा पारियों में शामिल हो गई। पहली बार किसी बल्लेबाज़ ने रनचेज करते हुए दोहरा शतक ठोका था। शतक लगाने के बाद से ही मैक्सवेल मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान दिखाई दिए। हालांकि इसके बावजूद वह बाहर नहीं गए और अपनी टीम के लिए लड़ते रहे। मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर 201 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। मैक्सवेल की इस पारी को दशकों तक याद रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें – World Cup: आखिर क्या होता है ‘Time Out’ ? क्रिकेट इतिहास में पहली बार इस खिलाड़ी के साथ हुआ ऐसा !

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।