AFG vs IRE Test: क्रिकेट के मैदान पर हमेशा बड़ी टीमों का दबदबा देखने को मिलता है। क्रिकेट में उलटफेर बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आयरलैंड की टीम (AFG vs IRE Test) ने नया इतिहास रच दिया। अबुधाबी में खेले गए आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच में आयरिश टीम ने बाजी मार ली। आयरलैंड की टीम ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आयरलैंड की पहली जीत हो गई।
बालबर्नी ने खेली शानदार पारी:
इस मैच में अफगानिस्तान का पलड़ा काफी भारी माना जा रहा था। लेकिन आयरलैंड ने इस मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए अफ़ग़ान टीम को छह विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने इस मैच में आयरलैंड के सामने जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य रखा था। एक समय लग रहा था आयरलैंड की टीम आसानी से यह मुकाबला अपने नाम कर लेगी। लेकिन दूसरी पारी में आयरलैंड को शुरूआती तीन झटके सिर्फ 13 रनों पर लग गए थे। लेकिन इसके बाद कप्तान बालबर्नी ने टीम को संभाला। आयरिश टीम के कप्तान ने नाबाद 58 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।
मार्क एडर की घातक गेंदबाज़ी:
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहली पारी में सिर्फ 155 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से पहली पारी में तेज़ गेंदबाज़ मार्क एडर की घातक गेंदबाज़ी देखने को मिली। एडर ने पहली पारी में पांच विकेट झटके। जबकि दूसरी पारी में भी एडर की शानदार फॉर्म देखने को मिली। दूसरी पारी में आयरिश तेज़ गेंदबाज़ ने तीन विकेट लिए। उनकी इस शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत आयरलैंड की टीम यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही। इस मैच में कुल आठ विकेट लेने वाले मार्क एडर को प्लेयर ऑफ़ दी मैच चुना गया।
यह भी पढ़े: ख़िताब जीत की हैट्रिक लगा पायेगी कोमिला विक्टोरियंस..? फाइनल में फॉर्च्यून बरिशाल से होगी टक्कर
पहली बार जीता टेस्ट मैच:
आयरलैंड की टीम के लिए यह मुकाबला बेहद शानदार रहा है। इतने सालों के बाद आयरिश टीम को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में जीत नसीब हुई है। इससे पहले आयरलैंड ने सात टेस्ट मैच खेले थे। लेकिन किसी में भी उसे जीत नहीं मिली। लेकिन अब उनके नाम टेस्ट मैच में एक जीत दर्ज हो गई। अब भविष्य में आयरिश टीम अपने टेस्ट खेल में और अधिक सुधार करना चाहेगी।
यह भी पढ़े: दिल्ली के खिलाफ मुंबई की रोमांचक जीत, संजना ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर दिलाई जीत
OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।