Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले ज्यादातर टीमें अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही हैं। टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह को चोट के कारण बाहर होना पड़ा। अब अफगानिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान के युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर (Champions Trophy 2025) चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। 18 साल के इस युवा स्पिनर को अफगानिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान चोट लगी थी।
चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुए अल्लाह गजनफर
अल्लाह गजनफर का चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेलना अफगानिस्तान की टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि अल्लाह गजनफर को बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ हैं, जिसके कारण टीम से बाहर हो गए है। बुधवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर उनके चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की पुष्टि की है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अगले तीन-चार महीने के लिए क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।
आईपीएल 2025 में भी हुए बाहर
बता दें अल्लाह गजनफर का चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होना अफगानिस्तान के लिए तो बड़ा झटका साबित हुआ हैं। इसके साथ ही यह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी तगड़ा झटका माना जा रहा हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई ने गजनफर को खरीदा था। लेकिन अब चोट के कारण ग़ज़नफ़र इंडियन प्रीमियर लीग के 2025 संस्करण में नहीं खेल पाएंगे। उनको इस मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम ने 4.80 करोड़ रुपये की कीमत में ख़रीदा था।
नांग्याल खारोटी को मिली जगह
अल्लाह गजनफर के चोट के कारण टीम से बाहर होने के चलते नांग्याल खारोटी को जगह मिली हैं। इससे पहले नांग्याल खारोटी का नाम रिजर्व पूल में था। लेकिन अल्लाह गजनफर के चोटिल होने और मुजीब उर रहमान के पूरी तरह फिट नहीं होने चलते नांग्याल खारोटी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मुख्य टीम में शामिल किया गया है।
अफगानिस्तान की अपडेटेड टीम:
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमतुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सदीकुल्लाह अतल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नंग्याल खारोटी, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक और नावेद जादरान.
ये भी पढ़ें :