Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गई है. एक साथ राजस्थान के दो बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कांग्रेस – बीजेपी के नेताओ में बेचैनी बढ़ गई है. साथ ही दोनों नेता कुछ दिनों से पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओ से सीधे सम्पर्क में भी आए थे.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खुद सोशल मीडिया के जरिए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. राजे दो दिन पहले बीजेपी मुख्यालय पर हुई कोर ग्रुप बैठक में शामिल होने पहुंची थी, लेकिन तबियत ख़राब होने चलते राजे मीटिंग बीच में छोड़ चली गई थी. इसके बाद उन्होंने कोरोना संक्रमण की जांच कराइ जो मंगलवार को पॉजिटिव आई है.
राजे ने किया ट्वीट – पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं, जो लोग मेरे संपर्क में रहे,वे अपनी जांच कराएं और सावधानी बरतें.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहले से ही तबीयत खराब थी, स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी वह रविवार को बीजेपी मुख्यालय पर हुई कोर ग्रुप की बैठक में शामिल हुई, हालांकि राजे बैठक के बीच में ही तबीयत खराब होने की वजह से चली गई थी, उसके बाद बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राज्य के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. तीनों नेता करीब 1 घंटे तक राजे के 13 सिविल लाइंस पर मौजूद रहे थे.
राजेंद्र राठौड़ वसुंधरा राजे से मिलने के बाद में दूसरे दिन यानी सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. वसुंधरा राजे ने भी बीजेपी मुख्यालय पर उप नेता प्रतिपक्ष बनने सतीश पूनिया प्रदेश, प्रभारी अरुण सिंह सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी. इसके अलावा भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ दौरे पर गए थे और रास्ते में कई जगह सभाएं की थी.
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
Leave a Reply