Virat Kohli : वर्ल्डकप में विराट कोहली के नाम दर्ज होगा ये रिकार्ड, धोनी और कपिल देव की लिस्ट में नाम होगा शामिल…
Virat Kohli : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) भारत में 05 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि मेन इन ब्लू 08 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इस मैच में उतरते ही विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। वह, पूर्व कप्तान कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, एमएस धोनी सहित कई अन्य दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
दरअसल, विराट कोहली वर्ल्ड कप करियर में अपना चौथा वर्ल्ड कप खेलेंगे। कोहली ने साल 2011 में अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेला था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने वर्ल्ड के डेब्यू मैच में नाबाद 100 रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार 59 रन बनाए और उसके बाद फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ महत्वपूर्ण 35 रन की पारी खेली।
2015 में गुजरे थे खराब फॉर्म से
भारत के स्टार बल्लेबाज ने 2015 वर्ल्ड कप की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ सनसनीखेज शतक के साथ की और अपनी पारी में आठ चौकों की मदद से 107 (126) रन बनाए। हालांकि, इसके बाद वह टूर्नामेंट में खेली गई अगली 7 पारियों में 50 रन का आंकड़ा पार करने में असफल रहे।
सचिन और मियादांद ने खेले हैं सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप
गौरतलब हो भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने करियर में 6 वनडे विश्व कप खेल चुके हैं। वह टॉप पर मौजूद हैं। पाकिस्तान के जावेद मियांदाद भी 6 वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। उनके अलावा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक्स कैलिस और कई अन्य दिग्गजों ने पांच-पांच वनडे विश्व कप खेले हैं।
यह भी पढ़ें – World Cup 2023: विश्वकप पर बना बारिश का साया!, भारत का पहला वार्मअप मुकाबला हुआ रद्द
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।