सलमान खान के बाद सांसद संजय राउत लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर

Mumbai : उद्धव ठाकरे ग्रुप की शिवसेना सांसद संजय राउत (Shivsena Sanjay Raut) को जान से मरने की धमकी मिली है. सांसद संजय राउत को बेलगाम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की तरफ से उसके गुर्गो ने धमकी देकर सभी को चौंका दिया है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल से अपने नेटवर्क को चलाकर कानून व्यवस्था की धज्जिया उड़ा रहा है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गो को किसी का खौफ नहीं है और जब चाहे किसी को भी धमकी देकर अपनी मनमानी कर रहे है. 

उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने इस धमकी के बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. धमकी देने वाले ने राउत को मैसेज कर कहा की तेरा भी मूसेवाला कर दूंगा. मैसेज में राउत को हिंदू विरोधी कहते हुए गालियां भी दी गई हैं. इस मामले में पुणे पुलिस ने बीती रात एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और मुंबई पुलिस को सौंप दिया है.

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली इस धमकी में कहा गया है, ‘ तू दिल्ली में मिला तो तुझे एके 47 से उड़ा दूंगा, मूसेवाला हो जायेगा..लॉरेंस की तरफ से मैसेज है.. सलमान और तू फिक्स.. तैयारी करके रखना..’  इस धमकी के बाद राउत ने पुलिस को पत्र लिखकर जानकारी दी है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पिछले साल दिसंबर में भी राउत को जान से मारने की धमकी दी गई थी. तब उन्होंने दावा किया था कि यह धमकी कन्नड़ रक्षण वेदिका नाम के संगठन की तरफ से आई थी.

यहां पढ़ें- गुजरात की 9 साल की हिरवा त्रिवेदी बनीं अजय देवगन की ऑन-स्क्रीन बेटी, ‘भोला’ से किया बॉलीवुड में डेब्यू


सलमान खान को भी मिली थी धमकी

कुछ दिनों पहले ही लॉरेंस गैंग की तरफ से बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) फिर से धमकी मिली थी. जिसके बाद केस दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से पहले भी सलमान को धमकी मिलने और उनपर हमले की प्लानिंग की थी. वहीं पिछले हफ्ते  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम पर लखनऊ की मशहूर ज्वेलरी शॉप खुन खुन जी ज्वेलर्स के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल से रंगदारी मांगी गई थी. उनके नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आया था और फोन करने वाले ने 30 लाख रुपये की मांग की थी.


कौन हैं संजय राउत ? 

संजय राउत महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा नाम हैं. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के करीबी नेताओं में शुमार राउत 80 के दशक में मुंबई में क्राइम रिपोर्टिंग करते थे. लोकप्रभा पत्रिका से करियर की शुरुआत करने वाले राउत को अंडरवर्ल्ड रिपोर्टिंग का एक्सपर्ट माना जाता था. दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन और अंडरवर्ल्ड पर लिखी उनकी रिपोर्ट्स की मुंबई में खूब चर्चा हुआ करती थी. रिपोर्टिंग की दुनिया में राउत का नाम बड़ा होता गया और वो बालासाहेब ठाकरे की नजरों में आ गए.राउत का मातोश्री पर आना-जाना बढ़ा और शिवसेना प्रमुख ने सिर्फ 29 साल के राउत को शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ का कार्यकारी संपादक बना दिया. इसके बाद शिवसेना के प्रवक्ता बने और बाद में राज्यसभा तक पहुंचे.

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।