भारत में कोल्डप्ले ने अपने चौथे कॉन्सर्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। बता दें कि ये शो 25 जनवरी, 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं इसके टिकट 16 नवंबर, 2024 से BookMyShow पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होंगे। कोल्डप्ले की ओर से इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी शेयर की गई है। उन्होंने लिखा कि बैंड 25 जनवरी, 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना सबसे बड़ा शो करेगा।
मुंबई में होंगे कोल्डप्ले के तीन शो
बता दें कि कोल्डप्ले ने सितंबर में 18 और 19 जनवरी 2025 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो कॉन्सर्ट करने की घोषणा की थी। लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए बैंड ने 21 जनवरी को उसी जगह पर तीसरा शो करने का भी ऐलान किया था।
भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस
जानकारी के लिए बता दें कि कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। उस समय 80 हजार लोग इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। लेकिन अब 9 साल बाद बैंड फिर भारत में आ रहा है। बता दें कि भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं।
लंदन से हुई शुरुआत
कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं। वहीं 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है।
जानिए कितना है टिकट का रेट
अहमदाबाद में कोल्डप्ले बैंड का ये कॉन्सर्ट 25 जनवरी, 2025 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। बता दें कि इसके टिकट 16 नवंबर, 2024 को शाम 6 बजे बुकमायशो के माध्यम से विशेष रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं टिकटों की कीमतें 2,500 रुपये से लेकर 12,500 रुपये तक हैं, जो विभिन्न बजट सेगमेंट के लिए हैं। स्टैंडिंग फ्लोर टिकटों की कीमत 6,450 रुपये है, जबकि बैठने के विकल्पों में 3,000 रुपये से शुरू होने वाले निचले स्टैंड और 12,500 रुपये में प्रीमियम साउथ सेक्शन के टिकट शामिल हैं।
यहां से बुक कर सकते हैं टिकट
बता दें कि स्टेडियम की सीटिंग को कई सेक्शन में बांटा गया है, जिसमें ऊपरी स्टैंड 2,500 रुपये से 6,500 रुपये और निचले स्टैंड का दाम 3,000 रुपये तय है। म्यूज़िक ऑफ़ स्फीयर्स के टिकट बुकमाईशो की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के ज़रिए बेचे जाएँगे, जहाँ उच्च मांग को प्रबंधित करने के लिए वर्चुअल क्यू सिस्टम मौजूद है। वहीं प्रत्येक उपयोगकर्ता इस दौरान अधिकतम 4 टिकट बुक कर सकता है।