loader

IGNOU Admission : UGC के निर्देशों के बाद इग्नू ने बढ़ाई एडमिशन की लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई..

After UGC notice IGNOU extended Admission date till 20 october
After UGC notice IGNOU extended Admission date till 20 october

IGNOU Admission : इग्नू में डिस्टैंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्सेस में एडमिशन न ले सकें स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई 2023 सत्र के कई ऑनलाइन डिस्टैंस (ODL), डिस्टैंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय द्वारा आज यानी बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 को जारी अपडेट के मुताबिक सर्टिफिकेट कोर्सेस को छोड़कर अन्य सभी ओडीएल और ऑनलाइन मोड के कोर्सेस के लिए स्टूडेंट्स अब 20 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

पहले भी बढ़ाई थी तारीख

बता दें कि इग्नू के जुलाई 2023 सेशन के ODL, डिस्टैंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्सेस में एडमिशन (IGNOU Admission) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख मंगलवार 10 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सोमवार 9 अक्टूबर को एक नोटिस जारी करते हुए ODL और ऑनलाइन कोर्सेस संचालित करने वाले सभी उच्च संस्थानों (HEIs) को आवेदन की जुलाई-अगस्त 2023 से शुरू होने वाले एकेडिमिक ईयर में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि को 30 सितंबर को बढ़ाकर 20 अक्टूबर करने में निर्देश दिए थे।

10 दिनों का और दिया समय

यूजीसी के निर्देशों के मुताबिक ऑनलाइन डिस्टैंस लर्निंग (ODL), डिस्टैंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिनों के लिए बढ़ा दी है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स एडमिशन नहीं ले पाएं है उनके पास अभी भी मौका है कि वह एडमिशन ले सकते है।

ऐसे करें आवेदन

इग्नू द्वारा संचालित किए जाने वाले ऑनलाइन डिस्टैंस लर्निंग कोर्सेस में दाखिले (IGNOU Admission) के लिए आवेदन इग्नू के ODL समर्थ पोर्टल, ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर कर सकते हैं। दूसरी तरफ, ऑनलाइन कोर्सेस के लिए स्टूडेंट्स को इग्नू के ऑनलाइन समर्थ पोर्टल, ignouiop.samarth.edu.in पर अप्लाई करना होगा। दोनों ही पोर्टल पर स्टूडेंट्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर रजिस्टर्ड यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके स्टूडेंट्स अपने पसंद के कोर्स में दाखिले के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन के दौरान ही उन्हें पहले सेमेस्टर की कोर्स फीस भी ऑनलाइन माध्यमों से भरनी होगी। कोर्सेस और फीस की जानकारी स्टूडेंट्स दोनों ही पोर्टल पर दिए गए ‘प्रोग्राम इंफॉर्मेशन’ लिंक से देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें – UPSC : कॉलेज के साथ-साथ निकालना है यूपीएससी तो ये टिप्स आएंगे आपके काम, कर सकेंगे तैयारी…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]