प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हरियाणा जीतने के बाद पीएम का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- इनकी पार्टी हिंदुओं में जाति देखती है, मुसलमानों की नहीं…

haryana election result:  हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं के बीच जाति देखती है, लेकिन मुसलमानों के मामले में ऐसा नहीं करती। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल सत्ता पाने के लिए बेकरार है और नफरत की राजनीति कर रही है।

कांग्रेस पर जाति के आधार पर भेदभाव का आरोप

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हरियाणा के चुनाव नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देश की जनता का मूड क्या है। उन्होंने कांग्रेस के इको सिस्टम पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी ने दलितों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन उनकी सारी साजिशें ध्वस्त हो गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने किसानों और युवाओं को भड़काने की लगातार कोशिश की है।

कांग्रेस का हिंदू समाज में बंटवारा

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जब हिंदुओं की बात होती है, तो कांग्रेस उनकी चर्चा जातियों के आधार पर करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानती है कि जितना हिंदू समाज बंटेगा, उतना ही उसका फायदा होगा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस हिंदू समाज में आग लगाने की कोशिश कर रही है और यह उसका जीतने का फॉर्मूला है।

नफरत की फैक्ट्री का आरोप

मोदी ने कांग्रेस को एक “नफरत फैलाने वाली फैक्ट्री” करार दिया और कहा कि वह देश को खत्म करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह सनातन परंपरा का दमन कर रही है और केवल सत्ता में आने के लिए बेकरार है।

ये भी पढ़ें-  UP ByPolls 2024: योगी के घर पर ‘सुपर 30’ की बैठक, ठेके पर होने वाली नियुक्तियों पर भी आरक्षण का प्लान

ये भी पढ़ें- ‘दुष्यंत की दुर्गति’: उचाना कलां में बीजेपी की जीत, अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए चौटाला

ये भी पढ़ें- हरियाणा में खिला कमल: अमित शाह का वो ‘जादूई फॉर्मूला’ जिसने बिगाड़ा कांग्रेस का खेल