महाकुंभ को लेकर सपा सांसद अफजाल अंसारी के बिगड़े बोल

‘स्वर्ग हाउसफुल, नर्क खाली’- महाकुंभ को लेकर सपा सांसद अफजाल अंसारी का विवादित बयान

Afzal Ansari on Mahakumbh: गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ को लेकर के विवादित बयान दिया है। संत रविदास जयंती के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि “मान्यता है कि संगम तट पर स्नान करने से बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाता है। ऐसे में जो भीड़ देखने को मिल रही उससे लगता है कि अब नर्क में कोई बचेगा ही नहीं और उधर स्वर्ग में भी हाउसफुल हो जाएगा।”

ये है पूरा मामला

12 फरवरी को पूरे देश में माघ पूर्णिमा और संत रविदास की जयंती की धूम थी। माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 2 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया। इस बीच गाजीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ भगदड़, ट्रेनों की व्यवस्था और हाल ही में प्रयागराज में लगे जाम पर सवाल उठाए। इसके अलावा उन्होंने महाकुंभ में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को लेकर भी एक विवादित बयान दिया।

देश पर 200 लाख करोड़ का कर्जः अफजाल

सांसद ने कहा कि जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं, तो हम उत्सव मनाने लगते हैं। कीर्तन गाने लगते हैं, लेकिन हमारे ही नागरिकों को अमेरिका से बेड़ियों और हथकड़ियों में जकड़ कर भेजा जाता है। उन्होंने कहा कि देश पर कर्ज का बोझ 200 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक हो चुका है। हकीकत यह है कि देश के पास कर्ज का ब्याज लेने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है।

भीड़ के चलते रेलवे स्टेशन पर हो रहा हंगामा

अफजाल ने तंज कसते हुए कहा कि शीशा तोड़ने वाले और रेलवे स्टेशन पर हंगामा करने वाले लोग हमारे और आपके घर के बच्चे हैं। टीटीई अपना काला कोट उतार कर झोले में रख दिए हैं कि कहीं भीड़ पिटाई न कर दें। मैंने अपनी आंख से देखा है। ट्रेनों में जो तोड़फोड़ करने वाले हैं, उनकी उम्र 15 से 20 साल की है। इतनी भीड़ हो गई कि इन लोगों ने इतना अनुमान नहीं लग पाया था। भगदड़ में न जाने कितने लोगों की मौत हो गई, लेकिन सही गिनती आज तक पता नहीं चल पाई। लौट के जो लोग आ रहे हैं वह मौत का मंजर का बखान कर रहे हैं।

महाकुंभ में मची भगदड़ पर उठाए सवाल

इसके अलावा अफजाल अंसारी ने हाल ही में महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि भगदड़ में कितने लोगों की मौत हुई, इसका सही आंकड़ा अभी तक नहीं बताया गया है। गौरतलब है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन स्नान के दौरान भगदड़ मच गई थी। जिसमें 30 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें: दलाई लामा को मिली Z कैटेगरी सिक्योरिटी, जानिए तिब्बती धर्म गुरु को किससे है खतरा?