loader

AGNI-5 MISSILE: मिसाइल का सफल परीक्षण, पीएम मोदी ने की घोषणा और वैज्ञानिकों को दी बधाई…

AGNI-5 MISSILE

AGNI-5 MISSILE: दिल्ली। भारत ने आज मिशन दिव्यास्त्र का परीक्षण किया। मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का यह पहला (AGNI-5 MISSILE) उड़ान परीक्षण था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम मिशन दिव्यास्त्र के लिए डीआरडीओ (DRDO) को बधाई दी। प्रधान मंत्री ने कहा, “हमें मिशन दिव्यास्त्र के लिए अपने डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, जो मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण है।”

प्रधानमंत्री ने दी डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (AGNI-5 MISSILE) पर पोस्ट कर डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को मिशन दिव्यास्त्र के लिए बधाई दी थी। पीएम मोदी का बड़ा ऐलान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए मिशन दिव्यास्त्र के लिए डीआरडीओ वैज्ञानिकों को बधाई दी। गौरतलब है कि, अग्नि मिशन के बारे में उन्होंने लिखा कि, मुझे भारत के डीआरडीओ के वैज्ञानिकों पर गर्व है। कई स्वतंत्र रूप से लक्षित पुन: प्रवेश वाहन प्रौद्योगिकी के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।

भारत MIRV क्षमता वाले देशों के समूह में शामिल

जहां तक ​​इस मिशन का सवाल है, इससे यह सुनिश्चित होगा कि एक (AGNI-5 MISSILE) ही मिसाइल को कई युद्ध मोर्चों पर विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट की डायरेक्टर एक महिला थीं और महिलाओं का अहम योगदान रहा है। उल्लेखनीय रूप से और भारत के लिए गर्व की बात है कि मिशन दिव्यास्त्र के परीक्षण के साथ, भारत एमआईआरवी क्षमता वाले चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है। यह प्रणाली स्वदेशी एवियोनिक्स सिस्टम और उच्च परिशुद्धता सेंसर पैकेज से सुसज्जित है।

यह भी पढ़े: PM MODI ANNOUNCEMENT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सबसे बड़ा ऐलान, मोदी के सम्बोधन को लेकर जनता के बीच उम्मीद…

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]