दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी दिल्ली चुनाव में उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक एआईएमआईएम के संभावितों की सूची में ताहिर हुसैन के नाम की भी चर्चा है। 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir) को मुस्तफाबाद सीट से चुनाव लड़ा सकती है।
दिल्ली दंगों में शामिल ताहिर हुसैन
बता दें कि एआईएमआईएम के संभावितों की सूची में ताहिर हुसैन के नाम की भी चर्चा है। हालांकि इसको लेकर की आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से आई है। सूत्रों के मुताबिक जेल में बंद ताहिर हुसैन का परिवार मंगलवार शाम AIMIM में शामिल होगा। एआईएमआईएम पार्टी मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन या उनकी पत्नी को टिकट दे सकती है। वहीं सूत्रों के मुताबिक़ ओवैसी की पार्टी दिल्ली में क़रीब 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. एआईएमआईएम के मैदान में आने से दिल्ली में मुस्लिम वोटों को लेकर त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं इससे आम आदमी पार्टी की चुनौती बढ़ सकती है।
ताहिर हुसैन को कोर्ट से मिली है राहत
जानकारी के मुताबिक ताहिर हुसैन को अदालत से राहत मिली थी। कोर्ट के आदेश पर दंगा से जुड़े मामले में एक एफआईआर रद्द कर दी गई थी। यह एफआईआऱ 27 फरवरी 2020 को दर्ज की गई थी। इतना ही नहीं यह एफआईआर इमारत की पहली मंजिल पर दंगा और उपद्रव के मामले में पीड़ितों की शिकायत पर कराई गई थी। कोर्ट का कहना था कि इस मामले में उन पर पहले से केस दर्ज है।
कोर्ट ने कहा एक मामले में दो एफआईआर कैसे?
बता दें कि ताहिर हुसैन पूर्व में नेहरू नगर वार्ड से आप के टिकट पर पार्षद निर्वाचित हुए थे। वहीं नवंबर में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि दोनों एफआईआर की जांच से यह पता चलता है कि दंगाइयों ने सबसे पहले पार्किंग के शटर तोड़े और वहां मौजूद वाहनों में आग लगा दी थी। इसके बाद वे इमारत की पहली मंजिल पर गए, जहां शादी समारोह के लिए भोजन बनाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक दंगाइयों ने सामान में आग लगा दी और संबंधित इमारत की पहली मंजिल पर मौजूद सामान को नष्ट कर दिया था।