Air Canada plane accident

एक और विमान हादसा दक्षिण कोरिया के बाद कनाडा में हुआ प्लेन क्रैश, यात्रिओं में मचा हाहाकार, देखें वीडियो

दक्षिण कोरिया में हुए दुखद विमान हादसे (south korean plane crash) के कुछ घंटों बाद ही एक और बड़ा हादसा हुआ। यह हादसा कनाडा के हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर हुआ, जहां एक विमान रनवे से फिसल गया और एयर कनाडा के विमान के एक हिस्से में आग लग गई। बता दें कि आज सुबह ही दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटना हुई थी, जिसमें 179 लोगों की जान चली गई।

लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान में लगी आग

कनाडा के हॉलीफैक्स हवाई अड्डे (Halifax Airport) को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। PAL एयरलाइंस के द्वारा उड़ाई (Air Canada plane accident) जा रही एयर कनाडा की फ्लाइट संख्या 2259 सेंट जॉन्स न्यूफाउंडलैंड से आ रही थी, जब लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान में आग लग गई, जो धीरे-धीरे विमान के एक हिस्से तक फैल गई। हालांकि, इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ और सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए।

शुरुआत में मिली जानकारी के अनुसार, हादसा तब हुआ जब विमान रनवे पर आया और एक टायर ठीक से नहीं खुल पाया। इसके कारण विमान का संतुलन बिगड़ गया और एक पंख जमीन से रगड़ने लगा, जिससे विमान के एक हिस्से में आग लग गई।

यात्रिओं ने सुनाई आपबीती 

विमान में सवार यात्री निक्की वैलेंटाइन ने कनाडा की CBC न्यूज को बताया कि विमान अचानक बाईं ओर करीब 20 डिग्री झुक गया था। जैसे ही ऐसा हुआ, एक जोरदार आवाज आई, जिससे ऐसा महसूस हुआ जैसे पूरा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया हो। निक्की ने बताया कि विमान का टायर रनवे पर फिसल गया था, और इसके बाद विमान बहुत हिलने लगा। हमें विमान के बाईं ओर आग दिखाई दी और खिड़कियों से धुआं भी निकलने लगा।

दक्षिण कोरिया के प्लेन में भी थी लैंडिंग गेयर में दिक्कत 

आज सुबह दक्षिण कोरिया में एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ (south korean plane crash), जिसमें 179 लोगों की जान चली गई। विमान में कुल 181 लोग सवार थे, जिनमें से सिर्फ दो लोगों को ही बचाया जा सका। यह हादसा जेजू एयर द्वारा संचालित बोइंग 737-800 विमान का था, जो दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ। विमान रनवे से फिसलते हुए एक दीवार से टकरा गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।

 

यह भी पढ़े: