Air India flight Bomb Threat: एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी!, सुरक्षित उतारे गए सभी यात्री

Air India flight Bomb Threat: मुंबई से केरल जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिली। जिसके बाद  तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट AI 657 मुंबई से केरल के तिरुवनंतुरम जा रही थी। बम की धमकी के बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई। विमान को लैड कराने के बाद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को बाहर निकाला गया। फिलहाल फ्लाइट को आइसोलेशन बे पार्क में रखा गया है। अधिकारी पूरे विमान का निरीक्षण कर रहे हैं।

फ्साइट को सुरक्षित लैड कराया गया

एयरपोर्ट ने बम की सूचना के बाद एक बयान जारी करते हुए बताया कि आज 22 अगस्त को 7.30 बजे के लगभग AI 657 विमान में बम की सूचना मिली। जिसके बाद 7.36 बजे एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित की गई। फ्लाइट को सुरक्षित लैड कराकर उसे आइसोलेशन बे में रखा गया है। आइसोलेशन बे में विमान को रखने की वजह से अन्य विमानों को खतरा नहीं है। अधिकारी पूरे विमान का निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही ये जांच की जा रही है कि बम की खबर कहीं अफवाह तो नहीं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई से तिरुवनंतपुरम आ रही फ्लाइट में कुल 135 यात्री सफर कर रहे थे। बता दें कि तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट केरल के सबसे प्रमुख एयरपोर्ट्स में से एक है।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: ममता सरकार को माननी पड़ी प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की मांग, हटाए गए अस्पताल के प्रिंसिपल-सुपरिटेंडेंट

ये भी पढ़ेंः Kolkata Rape Murder Case: रेप पीड़िता की डायरी ने बयां किए उसके सपने, यहां पढ़ें क्या बनना चाहती थी लेडी महिला डॉक्टर