महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस लिया है। जहां एक तरफ कांग्रेस ने महाराष्ट्र की जनता से सत्ता मिलने पर जाति जनगणना और आरक्षण को 50 फीसदी के पार तक ले जाने का वादा किया है. वहीं जाति के आधार पर इस वोट बैंक के सियासत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कांग्रेस पर सियासी वार कर रहे हैं। जहां पीएम ने ‘एक रहेंगे सेफ रहेंगे’ का नारा दिया है, तो वहीं योगी आदित्यनाथ लगातार ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ का नारा दे रहे हैं। लेकिन एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार इस समय सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे से दूरी बनाते हुए दिख रहे हैं।
अजित पवार ने नहीं किया समर्थन
बता दें कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार से जब योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी है, तो वो इस नारे से दूरी बनाते दिखे हैं। अजित पवार ने महाराष्ट्र की संस्कृति का हवाला देते हुए इस बयान का समर्थन करने से इनकार कर दिया है।
सबको एक साथ लेकर चलने की विचारधारा
सीएम योगी के बयान पर सवाल पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा कि शिव, शाहू, फुले और आंबेडकर का महाराष्ट्र है। दूसरे राज्य से महाराष्ट्र की तुलना नहीं कर सकते हैं। महाराष्ट्र को ये कभी भी अच्छा नहीं लगता है। उन्होंने कहा कि शिव, शाहू आंबेडकर और फुले की विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की रही है। बाहर के लोग आते हैं और वो अपने विचार से बोलकर जाते हैं। महाराष्ट्र ने ये कभी मान्य नहीं किया है। ये महाराष्ट्र का आजतक का इतिहास है।
मुस्लिम वोट
बता दें कि अजित पवार के बयान के पीछे अपनी वजह है। अजित पवार के वोटर्स सिर्फ हिन्दू ही नहीं बल्कि मुस्लिम भी हैं। अजित पवार ने 10 प्रतिशत मुस्लिम उम्मीदवार देने तक की बात कही थी। दरअसल जिस पश्चिम महाराष्ट्र में अजित पवार ज्यादातर सीट लड़ रहे हैं, वहां पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में होते हैं। ऐसे में अजित इस बयान को सोच समझकर दे रहे हैं। हालांकि बड़ी बात यह है कि अजित पवार के बयान के बाद विपक्ष को बीजेपी और गठबंधन सरकार को घेरने का मौका मिल गया है।
महाराष्ट्र में न कोई बंटेगा न कोई कटेगा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में ये सब नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में न तो कोई बंटेगा न कोई कटेगा। संजय राउत ने कहा कि बीजेपी खुद बंट गई है, इसलिए दिनभर बंटने और कटने की बात करते हैं। बीजेपी का अपना परिवार एक नहीं है। योगी और मोदी का परिवार खुद बंटा हुआ है। ये लोग क्या बंटने कटने की बात करते हैं। महाराष्ट्र की जनता को पता है कि ये सब बीजेपी की चाल है।