Ajmer Train Accident

Ajmer Train Accident: साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच हुई भीषण टक्कर, एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों के आने की वजह से हुआ हादसा

Ajmer Train Accident। अजमेर: राजस्थान के अजमेर में साबरमती आगरा कैंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस (Ajmer Train Accident) और मालगाड़ी के बीच में भीषण टक्कर हो गई है। हादसा देर रात 01 बजे के आस पास हुआ। खबरों की मानें तो यह हादसा अजमेर में मदार रेलवे स्टेशन के पास एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आने की वजह से हुआ। इस टक्कर की वजह से साबरमी एक्सप्रेस के इंजन समेत 4 कोच डिरेल हो गए। जिसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार घटना के समय ट्रेन में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। इस हादसे में बड़ी संख्या में यात्री यात्री घायल हो गए है।

एक​ ही ट्रेक पर आ गई थी दोनों ट्रेने

जानकारी के अनुसार मदार रेलवे स्टेशन के पास देर रात 01 बजकर 10 मिनट पर साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी एक ही समय पर एक ही ट्रेन पर आमने सामने आ गई। मालगाड़ी को आता देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों ट्रेन के टक्कर की वजह से साबरमती एक्सप्रेस की इंजन समेत 4 कोच पटरी से डिरेल हो गई। ट्रेन ट्रेक से डिरेल होने के बाद पटरी से काफी दूर गिरी और जिसकी वजह से वहां इलेक्ट्रिक लाइन के लिए लगे खंभे को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

यात्रियों ने जताई नाराजगी

Ajmer Train Accident

यात्रियों के अनुसार यह ट्रेन हादसा रात में करीब 12:55 पर अजमेर रेलवे स्टेशन से निकलने के थोड़ी देर बाद यानी कुछ किलोमीटर के बाद हुआ। हादसे के समय ट्रेन सफर कर रहे लोगों काफी जोर का झटका लगा। जिसकी वजह से कुछ लोग अपनी सीट से नीचे गिर गए। हादसा होने के बाद यात्रियों ने घटनास्थल पर रेल अधिकारियों के देर से पहुंचने पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। वही हादसे के बाद कुछ यात्री पैदल ही अपने शहर के लिए रवाना हो गए। इसके बाद जो यात्री बचे थे उन्हें 3 बजे के आस पास ट्रेन के सुरक्षित कोच के साथ में बिठा कर अजमेर जंक्शन के लिए रवाना कर दिया।

मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम

Ajmer Train Accident

हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ),सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी),अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक (एडीआरएम) और वरिष्ठ अधिकारी समेत बचाव दल मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं एडीआरएम बलदेव राम ने कहा शुरूआती जांच के बाद पता चला है कि यह घटना एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेनों की आने वजह से हुआ है।

यह भी देखें:- Elvish Yadav Arrested: नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर Elvish Yadav को किया गिरफ्तार, स्नेक विनेम की सप्लाई का लगा आरोप